
2025 टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर भारत में लॉन्च, जानिए क्या मिला है नया
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी अर्बन क्रूजर हाइराइडर SUV का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। गाड़ी के फीचर में बदलाव के साथ कीमत में भी मामूली इजाफा किया है।
साथ ही 2025 टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर की सुरक्षा सुविधाओं में भी विस्तार किया गया है। इसके अलावा सुविधाओं में विस्तार से आरामदायक ड्राइविंग अनुभव मिलेगा।
इस कॉम्पैक्ट SUV का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, होंडा एलिवेट, फॉक्सवैगन टाइगुन, मारुति ग्रैंड विटारा से होगा।
फीचर
गाड़ी में जोड़ी गईं ये सुविधाएं
टोयोटा ने लंबी और गर्म मौसम में ड्राइविंग को आरामदायक बनाने के लिए अर्बन क्रूजर हाइराइडर के उच्च वेरिएंट में 8-तरफा एडजस्टेबल पावर ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसी सुविधाएं जोड़ी हैं।
इसी के साथ रियर डोर सनशेड, एम्बिएंट लाइटिंग, टाइप-C USB फास्ट-चार्जिंग पोर्ट (15W) और LED स्पॉट और रीडिंग लैंप भी पैकेज में शामिल किए गए हैं।
बेहतर रियल-टाइम ट्रैकिंग के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) को और अधिक वेरिएंट में विस्तारित किया है।
सुरक्षा
सुरक्षा के लिए मिलेंगे ये फीचर
अर्बन क्रूजर हाइराइडर के चुनिंदा वेरिएंट अब केबिन के अंदर वायु गुणवत्ता के स्तर को भी प्रदर्शित करते हैं।
टोयोटा ने स्पीडोमीटर को भी अपडेट किया है और चुनिंदा ट्रिम्स में नए ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर विकल्प पेश किए हैं।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग, कुछ वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB) को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में जोड़ा गया है।
इसका डिजाइन, पावरट्रेन और ट्रांसमिशन विकल्प समान हैं और शुरुआती कीमत 11.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।