Page Loader
नई हुंडई वेन्यू की टेस्टिंग में दिखी झलक, जानिए क्या कुछ मिलेगा बदलाव 
नई हुंडई वेन्यू का डिजाइन बिल्कुल अलग होगा (तस्वीर: एक्स/@AarizRizvi)

नई हुंडई वेन्यू की टेस्टिंग में दिखी झलक, जानिए क्या कुछ मिलेगा बदलाव 

Apr 07, 2025
03:07 pm

क्या है खबर?

हुंडई मोटर कंपनी की आगामी जनरेशन की वेन्यू को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे कॉम्पैक्ट SUV के बारे में कुछ जानकारियां सामने आई हैं। आंतरिक रूप से कोडनेम QU2i वाली नई हुंडई वेन्यू को पूरी तरह नया डिजाइन मिलेगा। गाड़ी को इसी साल अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। यह कार निर्माता के तालेगांव प्लांट से निकलने वाला पहला मॉडल होगा। इसका मुकाबला किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV 3XO जैसी गाड़ियों से होगा।

एक्सटीरियर 

ऐसा होगा गाड़ी का फ्रंट लुक

नई हुंडई वेन्यू आगे की तरफ शार्प, कम गोल आकार की प्रोफाइल है, जिसमें स्प्लिट हेडलाइट सेटअप और नया आयताकार पैटर्न वाला ग्रिल है। नीचे की तरफ फ्रंट पार्किंग सेंसर और ADAS मॉड्यूल भी दिखाई दिया है, जो मौजूदा मॉडल में उपलब्ध नहीं है। साथ ही साइड प्रोफाइल में बिल्कुल नए 16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, व्हील आर्च के ऊपर मोटी क्लैडिंग, विंग मिरर और रूफ रेल के लिए शार्प डिजाइन और फेंडर पर DCT बैज दिया है।

डिस्क ब्रेक

चारों पहिओं में मिलेंगे डिस्क ब्रेक

आगामी वेन्यू की विंडो लाइन मौजूदा की तरह ऊपर की ओर मुड़ी हुई नहीं दिखती और सभी 4 पहिए डिस्क ब्रेक से लैस हैं, जबकि यह सुविधा अभी केवल वेन्यू N-लाइन वेरिएंट पर उपलब्ध है। पीछे की तरफ मौजूदा वेन्यू की तुलना में एक लंबा रूफ स्पॉइलर दिखाई देता है और साथ ही कनेक्टेड टेललैंप के ठीक ऊपर एक उभरा हुआ हिस्सा भी है। इसके अलावा लेटेस्ट कार के पिछले बंपर में पार्किंग सेंसर भी दिया गया है।

पावरट्रेन 

कैसे होंगे पावरट्रेन और ट्रांसमिशन विकल्प?

इंटीरियर की तस्वीर सामने नहीं आने के कारण अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। संभावना है कि इसमें पैनोरमिक सनरूफ, बड़ी स्क्रीन और वेंटिलेटेड सीट्स जैसी सुविधाएं दी जा सकती हैं। हुड के नीचे मौजूदा के समान तीनों इंजन विकल्प दिए जाने की उम्मीद है, जिनमें 1.0-लीटर टर्बो, 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल शामिल हैं। ट्रांसमिशन विकल्प भी मौजूदा मॉडल के समान होंगे। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 7.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।