टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव
क्या है खबर?
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में भले ही स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) खरीदारों की प्राथमिकता में आ गए हैं, लेकिन हैचबैक कारों ने पकड़ी अभी भी बना रखी है।
यही कारण है कि टाटा मोटर्स अभी भी अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज पर भरोसा कर रही है। इसी कारण वह इस गाड़ी को नया रूप देने की तैयारी में जुटी है।
हाल ही में टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तस्वीरों में किए गए बदलावों की झलक मिली है।
एक्सटीरियर
लुक में यह मिल सकता है बदलाव
अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को आधुनिक और खरीदारों के रुझानों के अनुरूप बनाने के लिए स्मूथ LED हेडलाइट्स दी हैं, जो मौजूदा मॉडल की तुलना में अलग स्थिति में लगी हैं।
साथ ही फ्रंट बंपर में बड़े C-आकार के एलिमेंट स्पोर्टी लुक बढ़ाते हैं। लेटेस्ट कार की टॉप ग्रिल बंद लगती है, जिसे प्रोडक्शन मॉडल में ग्लॉस ब्लैक ट्रिम मिल सकता है।
अलॉय व्हील नए हैं और विंडशील्ड वाइपर प्रीमियम फ्रेमलेस प्रकार के दिखते हैं, जबकि स्मूथ टेललाइट्स प्रीमियम लुक देती हैं।
इंटीरियर
केबिन में क्या मिलेंगी सुविधाएं?
इंटीरियर में आधुनिक टाटा कारों की तरह चमकदार लोगो, टच और टॉगल क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड के लिए रोटरी डायल के साथ नया स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है।
नई टाटा अल्ट्रोज में 10.2-इंच की इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, रियर डिस्क ब्रेक, सिंगल-पेन सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और मौजूदा मॉडल के समान पावरट्रेन विकल्प मिलेंगे।
इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल 6.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी। त्योहारी सीजन के आस-पास अल्ट्रोज रेसर का डार्क एडिशन भी आ सकता है।