मार्च में लॉन्च हो सकती हैं ये 6 गाड़ियां, जानिए कौनसे हैं ये मॉडल
क्या है खबर?
वित्त वर्ष 2025 के अंतिम महीने मार्च में कई कार निर्माता भारतीय बाजार में नए मॉडल्स उतारने की तैयारी कर रही हैं।
इनमें से मर्सिडीज-मेबैक SL 680 और फेसलिफ्टेड वोल्वो XC90 की लॉन्च तारीखों की पुष्टि हो गई है। साथ ही अपडेटेड किआ EV6 और MG साइबरस्टर जैसे मॉडल्स भी इस दौड़ में शामिल हैं।
इनके अलावा मारुति सुजुकी E-विटारा और टाटा हैरियर EV के आने का भी इंतजार है।
आइये जानते हैं इस महीने कौन-सी गाड़ियां लॉन्च होंगी।
#1
नई वोल्वो XC90 की संभावित कीमत: 1.01 करोड़ रुपये
लग्जरी कार निर्माता वोल्वो 4 मार्च को अपनी फेसलिफ्ट XC90 को लॉन्च कर सकती है। इसमें एक नई ग्रिल, नए थोर हैमर हेडलाइट्स, नए अलॉय व्हील, बंपर पर वर्टीकल स्थित एयर इनटेक मिलेंगे।
लेटेस्ट कार के इंटीरियर में पहले से बड़ा 11.2-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, फ्रीक्वेंसी सेलेक्टिव डंपिंग तकनीक के साथ साउंड इन्सुलेशन की सुविधा होगी।
इसमें माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 2.0-लीटर 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा और कीमत 1.01 करोड़ से 1.05 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।
#2
मर्सिडीज-मेबैक SL 680 की संभावित कीमत: 2.5 करोड़ रुपये
मर्सिडीज-बेंज 17 मार्च को मेबैक SL 680 पेश करने की तैयारी कर रही है। यह 2-सीटर लग्जरी कार 4.0-लीटर, ट्विन टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन (585PS/800Nm) के साथ आएगी।
दावा है कि यह महज 4 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इस गाड़ी में 11.9-इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले, 12.3-इंच का डिजिटल कंसोल और 21-इंच के अलॉय व्हील्स होंगे।
इसकी कीमत मौजूदा SL 55 रोडस्टर की 2.35 करोड़ रुपये से अधिक रहेगी।
#3
मारुति सुजुकी E-विटारा की संभावित कीमत: 20 लाख रुपये
इस महीने मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक SUV E-विटारा सबसे बड़ा लॉन्च होने की उम्मीद है। इसे जनवरी में ऑटो एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया गया है।
इसे नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा और 500 किलोमीटर से अधिक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी।
यह इलेक्ट्रिक कार ADAS, बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल क्लस्टर, हवादार सीट्स जैसे फीचर्स के साथ आएगी। इसकी कीमत 20 लाख रुपये के आस-पास रखे जाने की उम्मीद है।
#4
MG साइबरस्टर की संभावित कीमत: 50 लाख रुपये
MG मोटर्स इसी महीने अपनी साइबरस्टर GT को लॉन्च कर सकती है। इसमें शक्तिशाली ट्विन-मोटर कॉन्फिगरेशन होगा, जो 510ps की पावर और 725Nm का टॉर्क पैदा करेगा।
यह केवल 3.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी अधिकतम गति 208 किमी/घंटा है।
फुल चार्ज करने पर इलेक्ट्रिक रोडस्टर 443 किलोमीटर की WLTP-प्रमाणित रेंज प्रदान करेगी। इसे MG सेलेक्ट प्रीमियम आउटलेट्स के माध्यम से बेचा जाएगा और कीमत 50-60 लाख रुपये के बीच होगी।
#5
नई किआ EV6 की संभावित कीमत: 65 लाख रुपये
दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स ने जनवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में फेसलिफ्टेड EV6 काे प्रदर्शित किया था।
EV में अपडेटेड डिजाइन और फीचर्स के साथ ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले को नई हाउसिंग, 10 एयरबैग, हाइवे ड्राइविंग असिस्ट लेवल-2 सेमी-ऑटोनोमस ड्राइविंग सॉफ्टवेयर की सुविधा होगी।
नई किआ EV6 में बड़ा 84kWh की बैटरी मिलेगा, जो 494 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 64.09 लाख रुपये से ज्यादा रहेगी।
#6
टाटा हैरियर EV की संभावित कीमत: 20 लाख रुपये
इस महीने टाटा मोटर्स की एक और इलेक्ट्रिक SUV बड़ा आकर्षण हो सकती है। हैरियर EV को वित्त वर्ष 2025 के समापन से पहले लॉन्च किए जाने की पुष्टि इसी का संकेत देती है।
यह ड्यूल-माेटर्स के साथ फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सेटअप के साथ आएगी। इलेक्ट्रिक SUV में 75kWh बैटरी के अलावा लो और मिड-स्पेक वेरिएंट में 60kWh क्षमता का बैटरी पैक मिल सकता है।
इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।