
नई स्कोडा कोडियाक 17 अप्रैल को होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
स्कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी दूसरी जनरेशन की कोडियाक के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। इस गाड़ी की कीमत 17 अप्रैल को घोषित की जाएगी।
नई स्कोडा कोडियाक 2 वेरिएंट- लॉरेन और क्लेमेंट (L&K) और स्पोर्टलाइन में उपलब्ध होगी और 7 रंगों- वेलवेट रेड, रेस ब्लू, ग्रेफाइट ग्रे, मैजिक ब्लैक, मून व्हाइट, ब्रोंक्स गोल्ड और स्टील ग्रे में पेश होगी।
इनमें से ब्रोंक्स गोल्ड केवल गाड़ी के L&K और स्टील ग्रे स्पोर्टलाइन वेरिएंट के लिए विशिष्ट हैं।
एक्सटीरियर
ऐसा है गाड़ी का लुक
आगामी कोडियाक के लुक की बात करें तो इसमें नई LED DRLs सिग्नेचर के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिलेगा और ग्रिल में नए चमकदार हिस्से भी हैं।
लेटेस्ट कार में पीछे की तरफ C-आकार के टेललैंप टेलगेट की चौड़ाई तक फैली लाइट बार से जुड़े हुए हैं और 18-इंच के पहिए होंगे।
स्पोर्टलाइन वेरिएंट से अलग करने के लिए ग्रिल, D-पिलर गार्निश और रियर बंपर को L&K पर सिल्वर के बजाय ब्लैक-आउट फिनिश, स्पोर्टलाइन में स्पोर्टी अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
इंटीरियर
गाड़ी में मिलेंगी भरपूर सुविधाएं
इंटीरियर की बात करें तो कोडियाक के डैशबोर्ड में विंग्ड डिजाइन है, जिसमें 13-इंच का फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सेंटर स्टेज पर है।
इसमें 10-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 'स्कोडा' लेटरिंग वाला नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और HVAC कंट्रोल के लिए 3 रोटरी डायल भी हैं।
7-सीटर केबिन में 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, पार्क असिस्ट और L&K ट्रिम पर मसाज फंक्शन के साथ हीटेड/वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स दी जाएंगी, जबकि स्पोर्टलाइन में स्पोर्टी बकेट सीट्स होंगी।
पावरट्रेन
केवल एक इंजन विकल्प के साथ आएगी कोडियाक
हुड के नीचे नई कोडियाक में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जाएगा, जो 204hp की पावर और 320Nm का टॉर्क पैदा करता है।
इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और यह ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) से लैस है।
नई SUV एक लीटर पेट्रोल में ARAI प्रमाणित 14.86 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
इसकी कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी। यह जीप मेरिडियन और हुंडई टक्सन से मुकाबला करेगी।