किआ सोनेट फेसलिफ्ट अगले महीने देगी दस्तक, मिलेंगे ये बदलाव
दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स अगले महीने अपनी सोनेट फेसलिफ्ट काे लॉन्च करने जा रही है। अगस्त, 2020 में भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली इस SUV को 3 साल बाद नया रूप दिया जा रहा है। आगामी किआ सोनेट में हाल ही में लॉन्च हुई नई किआ सेल्टोस की तरह एक्सटीरियर में बदलाव देखने को मिलेंगे। यह गाड़ी हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV300, मारुति सुजुकी ब्रेजा, फ्रोंक्स, निसान मैग्नाइट और रेनो किगर को टक्कर देगी।
इन सुविधाओं के साथ आएगी नई सोनेट
सोनेट फेसलिफ्ट में नया फ्रंट बंपर, नया हेडलैंप, नए लैंप सिग्नेचर और नई फॉगलैंप हाउसिंग मिलेगी। लेटेस्ट कार में क्रोम बिट्स और बॉडी क्लैडिंग, प्लास्टिक व्हील कैप और अलॉय व्हील डिजाइन भी बदला हुआ है। साथ ही पीछे LED लाइट बार से जुड़ी नई रैपअराउंड टेललैंप, ड्यूल-टोन ब्लैक और सिल्वर फिनिश के साथ मोटा रियर बंपर भी दिया है। इसके अलावा नया स्विचगियर, नया डैशबोर्ड लेआउट, सेल्टोस जैसी स्क्रीन, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपहोल्स्ट्री के लिए नए शेड्स होंगे।
पहले से ज्यादा सुरक्षित होगी सोनेट फेसलिफ्ट
नई सोनेट में मौजूदा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा जाएगा, जबकि टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन में 6-स्पीड iMT गियरबाॅक्स होगा। इसके अलावा टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन को क्रमशः 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प भी मिलेगा। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग के साथ ADAS की सुविधा भी मिलेगी। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 7.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।