
डुकाटी डायवेल V4 RS की जानकारी लीक, जानिए कब देगी दस्तक
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता डुकाटी अपनी डायवेल पावर क्रूजर बाइक का एक शानदार वर्जन तैयार कर रही है।
अमेरिका के नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा प्रकाशित दस्तावेज में डायवेल V4 RS का 2 बार उल्लेख इसकी पुष्टि करता है।
साथ ही लीक दस्तावेजों से पता चला है कि मल्टीस्ट्राडा V4 RS की तरह इसमें स्ट्रीटफाइटर और पैनिगेल मॉडल से लिया गया डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल V4 इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे 2026 में लॉन्च करने की योजना है।
बदलाव
बाइक को मिलेगा स्पोर्टी लुक
डुकाटी ने RS बैज के साथ अभी तक 2 मॉडल- मॉन्स्टर S4 RS और मल्टीस्ट्राडा V4 RS लॉन्च किए हैं। पिछले RS मॉडल्स की तरह डायवेल V4 RS भी सीमित संख्या में पेश की जा सकती है।
लेटेस्ट बाइक में बदलाव के तौर पर स्पोर्टी एग्जॉस्ट, भरपूर कार्बन फाइबर का इस्तेमाल और ड्राई क्लच मिल सकती है।
इसके अलावा कुछ हिस्सों को कम कर वर्तमान 236 किलोग्राम वजन को भी कुछ कम किया जा सकता है।
पावरट्रेन
शक्तिशाली होगा बाइक का इंजन
मल्टीस्ट्राडा V4 RS का डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल V4 इंजन 180hp की पावर और 118Nm का टॉर्क बनाता है। इसका पावर आउटपुट डुकाटी की अन्य एडवेंचर बाइक्स (170hp) की तुलना में बड़ी छलांग है।
डायवेल V4 RS में इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, ताे यह मौजूदा मॉडल (168hp) से दमदार होगी।
इसकी कीमत का खुलासा लॉन्च के समय होगा। भारतीय बाजार में मानक डायवेल V4 की कीमत 27.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।