Page Loader
टाटा पंच अब आएगी 6 एयरबैग के साथ, अगले साल देगी दस्तक 
टाटा पंच को 6 एयरबैग के साथ जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा पंच अब आएगी 6 एयरबैग के साथ, अगले साल देगी दस्तक 

Dec 14, 2023
12:02 pm

क्या है खबर?

देश की सबसे सुरक्षित कारों में शुमार टाटा पंच और भी सुरक्षित होने वाली है। टाटा मोटर्स इसमें साइड और कर्टेन एयरबैग जोड़ने जा रही है। हाल ही में भारत NCAP की वेबसाइट पर क्रैश टेस्ट की गई कारों की कुछ तस्वीरों में से एक की पहचान पंच के रूप में हुई है। इसमें साइड और कर्टेन एयरबैग देखे गए हैं, जो मौजूदा मॉडल में नहीं हैं। नए सेफ्टी फीचर्स के साथ इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।

सेफ्टी रेटिंग 

बेहतर रेटिंग के लिए जरूरी है 6 एयरबैग

टाटा पंच ने 2021 में पहले से ही ग्लोबल NCAP से 5-स्टार रेटिंग प्राप्त है। भारत NCAP से समान सुरक्षा स्कोर हासिल करने के लिए टाटा ने अपनी माइक्रो SUV में 6 एयरबैग लगाए हैं। क्योंकि, घरेलू मूल्यांकन कार्यक्रम में 3-स्टार से बेहतर क्रैश टेस्ट रेटिंग प्राप्त करने के लिए यह जरूरी है। वर्तमान में, पंच केवल ड्यूल फ्रंट एयरबैग के साथ आती है। साथ ही इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट में भी इतने ही एयरबैग की पेशकश की गई है।

सेफ्टी फीचर 

पंच के सेफ्टी फीचर होंगे अपडेट

कार निर्माता पंच में मानक के रूप में 6 एयरबैग देने के अलावा, बेस-स्पेक के सेफ्टी फीचर्स को भी अपडेट कर सकती है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) की सुविधा मिलने की संभावना है। इसके अलावा, EBD के साथ ABS, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर और रियरव्यू कैमरा जैसी सुविधाएं पहले जैसी होंगी। इस बदलाव के साथ गाड़ी की शुरुआती कीमत मौजूदा 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होने की उम्मीद है।