Page Loader
हुंडई एक्सटर Hy-CNG डुओ EX वेरिएंट लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
हुंडई एक्सटर Hy-CNG डुओ का एंट्री-लेवल वेरिएंट लॉन्च किया गया है (तस्वीर: हुंडई)

हुंडई एक्सटर Hy-CNG डुओ EX वेरिएंट लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

Apr 07, 2025
01:31 pm

क्या है खबर?

हुंडई मोटर कंपनी ने एक्सटर Hy-CNG डुओ लाइनअप में नया EX वेरिएंट लॉन्च किया है। यह इसका बेस मॉडल होगा। पहले इसे S, SX और नाइट एडिशन में पेश किया गया था। हुंडई एक्सटर Hy-CNG डुओ EX वेरिएंट में सुरक्षा और सुविधा को बढ़ाने के लिए कई फीचर्स जोड़े गए हैं। इस CNG कार में एक बड़े सिलेंडर के बजाय 2 छोटे सिलेंडर हैं। हुंडई एक एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट भी दे रही है, जो पेट्रोल-CNG शिफ्टिंग आसान बनाती है।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है यह CNG कार 

हुंडई एक्सटर Hy-CNG डुओ के EX वेरिएंट में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 4.2-इंच का कलर TFT मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और सिग्नेचर H-LED टेललैंप की सुविधा है। इस वेरिएंट में ड्राइवर सीट की ऊंचाई एडजस्टमेंट और कीलेस एंट्री के साथ-साथ कई अन्य फंक्शनल एडिशन भी दिए हैं। इसका डिजाइन पेट्रोल वेरिएंट के समान ही है, जिसमें LED DRLs के साथ बाय-प्रोजेक्टर ऑटो हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा CNG कार में 15-इंच के अलॉय व्हील भी मिलते हैं।

पावरट्रेन 

ऐसा है गाड़ी का पावरट्रेन 

इस SUV में हुड के नीचे 1.2-लीटर, बाई-फ्यूल (पेट्रोल के साथ CNG) इंजन दिया है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह इंजन 68bhp की पावर और 95.2Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होता है। इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा नहीं दी गई है। हुंडई का दावा है कि एक्सटर CNG डुओ 27.1 किमी/किग्रा (ARAI प्रमाणित) ​​का माइलेज प्रदान करता है। एक्सटर Hy-CNG डुओ के एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत 7.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।