Page Loader
रिटायर हुई सुजुकी की इंट्रूडर 150 मोटरसाइकिल, कंपनी ने उत्पादन किया बंद
रिटायर हुई सुजुकी की इंट्रूडर 150, कंपनी ने उत्पादन किया बंद

रिटायर हुई सुजुकी की इंट्रूडर 150 मोटरसाइकिल, कंपनी ने उत्पादन किया बंद

Jun 17, 2022
05:30 pm

क्या है खबर?

जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने इंट्रूडर 150 को भारतीय बाजार से वापस ले लिया है। इस मोटरसाइकिल को 4 साल पहले 2017 में लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में इंट्रूडर 150 इस सेगमेंट की सबसे मशहूर मोटरसाइकिल बजाज एवेंजर 220 क्रूज को टक्कर देने के लिए लाई गई थी। सुजुकी की सेल्स रिपोर्ट की मानें तो साल 2021 की शुरुआत से ही इसकी सेल्स में भारी गिरावट दर्ज हो रही थी।

जानकारी

इंट्रूडर 150 से पहले लॉन्च हुई जिक्सर 155 भी है बिक्री में आगे

गौरतलब है कि सुजुकी की ही जिक्सर 155 इस मोटरसाइकिल से 6,000 रुपये महंगी होने के बावजूद अच्छी बिक्री बनाए हुए है। भारत में जिक्सर 155 को पहली बार साल 2014 में लॉन्च किया गया था।

इंजन

सुजुकी जिक्सर के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड थी इंट्रूडर 150

2017 में लॉन्च के एक साल बाद सुजुकी इंट्रूडर 150 के इंजन को अपडेट किया गया और साल 2020 में इसे BS 6 मानक इंजन भी दिया गया था। इसका प्लेटफॉर्म और इंजन दोनों ही सुजुकी जिक्सर के समान थे। दोनों मोटरसाइकिलों में एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर वाला 155cc का इंजन मौजूद है, जो 8,000 RPM पर 13.4bhp की पावर और 6,000 RPM पर 13.8 Nm का टॉर्क निकालता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स जुड़ा होता है।

मोटरसाइकिल

भारत में सुजुकी की अन्य मोटरसाइकिलें

खबरें हैं कि कंपनी ने V-स्ट्रोम SX 250 जैसे नये लॉन्च हुए मॉडल्स के लिये बाजार में जगह बनाने के लिये इस क्रूजर मोटरसाइकिल को बंद किया है। मौजूदा भारतीय बाजार में सुजुकी कुल मिलाकर 7 मोटरसाइकिलों की बिक्री कर रही है। इनमें V-स्ट्रोम SX सबसे नया मॉडल है। इसके अलावा कंपनी के अन्य मॉडल्स में जिक्सर, जिक्सर SF, जिक्सर 250, जिक्सर SF 250, V-स्ट्रोम 650XT और सुजुकी हायाबुसा आदि शामिल हैं।

जानकारी

क्या थी इस मोटरसाइकिल की कीमत?

बिक्री बंद होने से पहले सुजुकी की इंट्रूडर 150 मोटरसाइकिल की एक्स शोरुम कीमत 1.26 लाख रुपये थी। कंपनी इसके केवल एक ही BS6 मानक वेरिएंट की बिक्री कर रही थी।

सेल्स

मई में कैसी रही सुजुकी मोटरसाइकिल की बिक्री?

सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने भारतीय बाजार में सुजुकी 71,526 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही है। ये आंकड़े एक साल पहले अप्रैल, 2021 में बेचीं गई 12,513 यूनिट्स से 471 प्रतिशत अधिक हैं। कंपनी को अन्य देशों में बाइक्स निर्यात करने के मामले में भी फायदा हुआ है। मई में कंपनी ने कुल 11,008 यूनिट्स निर्यात करने में सफल रही है। पिछले साल के मुकाबले यह लगभग 5,000 यूनिट्स अधिक हैं।