नई बाइक खरीदने की कर रहे प्लानिंग? भारतीय बाजार में जल्द दस्तक देंगे ये पांच मॉडल

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार वाहन निर्माताओं का पसंदीदा बाजार है। यहां हर महीने हजारों गाड़ियों की बिक्री होती है और इस बात का ध्यान रखते हुए कंपनियां कोई न कोई नई कार या बाइक भारत में लॉन्च करती रहती हैं। अगर आप भी कोई नई बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली पांच लोकप्रिय बाइक्स के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। आइए, इनके बारे में जानते हैं।
बजाज अपनी लोकप्रिय बाइक पल्सर N160 को अपडेट करने की योजना बना रही है। हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। बाइक को पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, एक पिलर ग्रैब रेल और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 160cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है।
बाइक निर्माता KTM अपनी KTM RC 390 बाइक को अपडेट करने वाली है। कंपनी ने इसके डिजाइन और इंजन में काफी बदलाव किया है, जिससे यह पहले की तुलना में आकर्षक दिखती है। इसमें खास सिंगल LED हेडलैंप दिया गया है जो पहले के ट्विन प्रोजेक्टर यूनिट से थोड़े अलग दिखते हैं। इस बाइक में 373cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो अधिकतम 44bhp की पावर जनरेट कर सकता है।
बजाज जल्द ही अपनी नई बजाज पल्सर 125 बाइक को भारत में लॉन्च करने वाली है। इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलैंप, LED टेललाइट और अलॉय व्हील्स मिलेगा। बाइक में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 124.4cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड DTS-i इंजन दिया गया है जो कि 8,500rpm पर 11.8hp की पावर और 6,500rpm पर 10.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके आगे वाले पहिए पर डिस्क ब्रेक और पीछे वाले पहिए पर ड्रम ब्रेक दिया गया है।
पिछले महीने रॉयल एनफील्ड की क्रूजर बाइक को टेस्टिंग करते देखा गया था। इसे भारत में रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 के नाम से जाना जाएगा। डिजाइन की बात करें तो रॉयल एनफील्ड शॉटगन में टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, रियर-स्वेप्ट हैंडलबार, स्प्लिट-स्टाइल सीट, ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम और रियर-सेट फुटपेग की सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं, इसमें 648cc वाले पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो अधिकतम 47hp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
रॉयल एनफील्ड इस समय अपनी रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक पर भी काम कर रही है। जानकारी के अनुसार, इसे आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। इसमें स्पोक व्हील्स को साफ देखा गया था, इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह एक टूरर बाइक होगी। वहीं, बाइक में 350CC का इंजन दिया जायेगा, जो मौजूदा बुलेट में उपलब्ध है।