एक घंटे में ही बिक गई सुजुकी हायाबूसा की 100 बाइकें
1 जुलाई से बुकिंग शुरु होने के बाद सुजुकी की हायाबूसा बाइक 2021 का दूसरा बैच, जिसमें 100 बाइकें थी, मात्र एक घंटें में ही बिक गया। भारत में यह बाइक अप्रैल के महीने में लॉन्च की गई थी। शानदार लुक वाली इस बाइक में कई सारे इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग फीचर जोड़े गए हैं, साथ ही इसमें 1,340cc का फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कोल्ड इंजन भी दिया गया है। आइए जानें पूरी खबर।
बाइक में अडजेस्टेबल विंडस्क्रीन और ट्विन एगजॉस्ट की सुविधा
नई सुजुकी हायाबूसा में बड़ा फ्यूल टैंक, एयर वेंट के साथ फेयरिंग, रायडर ओनली सैडल, ट्विन एग्जॉस्ट, एप्रन माउंटेड मिरर, और एक अडजेस्टेबल विंडस्क्रीन दिया गया है। साथ ही बाइक में डिजिटल एनॉलॉग इंस्ट्रुमेंट कंसोल, लाइट के लिए एक LED सेटअप और राइड के लिए एक डिजाइनर ब्लैक ऑउट व्हील जैसे फीचर भी हैं। इसकी फ्यूल क्षमता 20 लीटर तक की है और इसका वजन 264 किलोग्राम है।
299 किलोमीटर प्रति घंटे है गाड़ी की फुल स्पीड
नई हायाबूसा में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1,340cc का चार स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड, DOHC इंजन से लैस है। यह 187 हॉर्स पॉवर की क्षमता से 150Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसका मिल सिक्स-स्पीड गियर बॉक्स से जुड़ा हुआ है जो कि इसे 299 किलोमीटर प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड देने की क्षमता रखता है।
बाइक में मिलेंगे तीन राइडिंग मोड
2021 की इस नई हायाबूसा के दोनों पहियों में डुअल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें तीन राइडिंग मोड के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, और एंटी लिफ्ट कंट्रोल जैसी सुविधा भी है। बाइक की सस्पेंशन ड्यूटी के लिए आगे की तरफ उल्टे टेलिस्कोपिक फ्रोक्स और रियर इंड पर लिंक टाइप काइल स्प्रिंग दिया गया है।
कितनी है इसकी कीमत?
भारत में 2021 की नई हायाबूसा की एक्स शोरुम कीमत 16.4 लाख रुपये तक रखी गई है। इस स्पोर्ट्स बाइक को कावासाकी निंजा ZX-10R से चुनौती मिल सकती है।