बजाज पल्सर 250 F बनाम सुजुकी जिक्सर 250, जानिए इनके फीचर्स और कीमत
बजाज पल्सर 250 बाइक आखिरकार भारत में लॉन्च हो गई है। इसका लंबे समय से इंतजार हो रहा था। बजाज प्लसर 250 को दो वेरिएंट्स N250 और F250 के विकल्प में लॉन्च किया गया है। लोगों का मानना है कि बजाज की यह बाइक सुजुकी जिक्सर 250 को कड़ी टक्कर दे सकती हैं। आइये जानते हैं इन दोनों दमदार बाइक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में, ताकि आप खुद तय कर सके कौन सी बाइक है वैल्यू फॉर मनी।
किस बाइक का लुक है ज्यादा आकर्षक?
बजाज पल्सर 250 बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, नया फ्रंट काउल, LED प्रोजेक्टेड हेडलैंप, LED DRLs, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स को पैक किया गया है। सुजुकी जिक्सर 250 को नेकेड स्पोर्ट्स बाइक का लुक दिया गया है, इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, LED हेडलैंप और LED हेडलाइट दिया गया है। दोनों ही बाइक्स को बेहतरीन डिजाइन दिया गया है और इन्हे खूब पसंद किया जाता है।
दमदार इंजन दिए गए हैं इन बाइक्स में
इंजन परफॉरमेंस के मामले में दोनों बाइक्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। बजाज पल्सर 250 F में 249.07cc का इंजन दिया गया है जो 8,750 rpm पर 24.1 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 21.5 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। सुजुकी जिक्सर 250 में भी 249cc का इंजन दिया गया है जो 9,300 rpm पर 26.13 bhp की पावर और 22.2 Nm का टार्क जनरेट करता है।
दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो दोनों की बाइक्स में 300mm फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। पल्सर 250 में सिंगल चैनल ABS जबकि सुजुकी जिक्सर 250 में ड्यूल चैनल ABS दिया गया है जिससे राइडर को बेहतरीन सुरक्षा मिलती है। दोनों ही बाइक्स में 17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात करें तो दोनों ही बाइक्स में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक यूनिट दिया गया है।
कौन सी बाइक देती है ज्यादा माइलेज?
पल्सर 250 में 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा, फुल टैंक में यह बाइक 546 किलोमीटर की रेंज देती है, वहीं कंपनी का दावा है कि बाइक एक लीटर पेट्रोल में 39 किलोमीटर की दुरी तय करती है। सुजुकी जिक्सर 250 में 12 लीटर का टैंक दिया गया है, फुल टैंक में ये बाइक 420 किलोमीटर की रेंज देती है और कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 42 किलोमीटर की दुरी तय कर सकती है।
क्या है इनकी कीमत?
भारतीय बाजार में बजाज पल्सर 250 की शुरूआती कीमत 1.40 लाख रुपये और सुजुकी जिक्सर 250 की कीमत लगभग 1.78 लाख रुपये है। (दोनों कीमते एक्स-शोरूम)