LOADING...
पांच नए मॉडल लॉन्च करेगी KTM, 500cc इंजन पर कर रही है काम
KTM लाएगी पांच नई बाइक्स

पांच नए मॉडल लॉन्च करेगी KTM, 500cc इंजन पर कर रही है काम

लेखन अविनाश
May 27, 2022
02:04 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रियाई दोपहिया निर्माता KTM अपनी मोटरसाइकिल रेंज में 490 सीरीज जोड़ने की योजना बना रही है। कंपनी भारत के बजाज ऑटो के साथ साझेदारी कर एक बिल्कुल नए 500cc इंजन पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, KTM पांच नए 490 मॉडल पर काम कर रही है। इनमें 490 एडवेंचर, 490 सुपरमोटो, 490 एंडुरो, 490 ड्यूक और RC 490 शामिल हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हें आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।

जानकारी

बजाज के साथ मिलकर नया इंजन बना रही KTM

बजाज ऑटो भी जल्द ही एक नई मोटरसाइकिल लाने वाली है। कंपनी ने हाल ही में एक नये नाम 'ट्विनर' को ट्रेडमार्क कराया है। ट्रेडमार्क सर्टिफिकेट के मुताबिक यह नाम मोटरसाइकिल और स्कूटर के लिए लिया गया है। वर्तमान में बजाज ऑटो KTM के साथ मिलकर नए मोटरसाइकिल पर काम कर रही है। साझेदारी के तहत 490cc के पैरेलल-ट्विन इंजन पर काम हो रहा है, जिसका इस्तेमाल दोनों कंपनियों के कई अपकमिंग मॉडलों में किया जाएगा।

इंजन

नए इंजन के बारे में सामने आई है ये जानकारी

बता दें कि 490 रेंज की सभी बाइक्स में 500cc का पैरेलल-ट्विन इंजन होगा जो 55ps से अधिक पावर जनरेट करेगा। इस इंजन में 270-डिग्री क्रैंकशाफ्ट होगा, जो इसे V-ट्विन जैसा एग्जॉस्ट साउंड प्रदान करेगा। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें एक स्लिप और असिस्ट क्लच भी शामिल किया जा सकता है जो राइडिंग को स्मूथ बनाएगा।

Advertisement

टक्कर

सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देगी KTM

जानकारी के अनुसार, कंपनी 490 सीरीज के तहत भारत में केवल एडवेंचर, ड्यूक और RC बाइक्स ही लॉन्च करेगी। हालांकि, इन्हें भी सबसे पहले वैश्विक बाजारों में पेश किया जाएगा। वर्तमान में रॉयल एनफील्ड अपने 350cc मॉडल के जबरदस्त मांग के कारण 250cc से 500cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बाइक्स की बिक्री करती है। माना जा रहा है कि KTM 490 रेंज के आने से चीजें काफी हद तक बदल सकती हैं।

Advertisement

लेटेस्ट लांच

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

बाइक निर्माता KTM ने अपनी नई KTM RC 390 बाइक को भारत में इसी महीने लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके डिजाइन और इंजन में काफी बदलाव किया है, जिससे यह पहले की तुलना में अधिक आकर्षक दिखती है और इसकी परफॉरमेंस भी बेहतर हो गई है। इसमें नए ऑल LED लाइटिंग सेटअप का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, कंपनी ने इसे 373cc इंजन के साथ उतारा है। इसके फ्रंट में USD फोर्क्स और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन शामिल हैं

Advertisement