
टाटा मोटर्स को मिली बड़ी कामयाबी, बनी भारत की टॉप SUV विक्रेता
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स एक के बाद एक बड़ी कामयाबी अपने नाम करते जा रही है।
अभी दिसंबर में ही टाटा ने हुंडई मोटर इंडिया को बिक्री में पछाड़ दिया है, जिससे यह भारत में दूसरी सबसे अधिक बिक्री करने वाली कार निर्माता बन गई थी और अब टाटा भारत में सबसे ज्यादा SUV बेचने वाली कंपनी भी बन गई है।
कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि टाटा मोटर्स अब देश की सबसे बड़ी SUV खिलाड़ी बन गई है।
बयान
तीसरी तिमाही में बिकी सबसे ज्यादा SUVs
टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार पर मजबूत पकड़ बनाई है।
टाटा मोटर्स पैसेंजर वाहनों के उपाध्यक्ष, सेल्स और मार्केटिंग हेड राजन अंबा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में 67,975 SUV बेचकर टाटा मोटर्स शीर्ष SUV विक्रेता बन गई है।
भारत में कंपनी की कुल SUV बिक्री का लगभग 70 प्रतिशत कॉम्पैक्ट और हाई सब-सेगमेंट SUV से आता है। इसमें सबसे ज्यादा मांग टाटा की पंच, नेक्सन, हैरियर और सफारी की रही।
बिक्री दर
औसत मासिक बिक्री में भी हुआ इजाफा
जनवरी 2022 तक टाटा ने कुल 28,108 SUVs बेची, जो अकेले इसकी कुल पैसेंजर वाहन बिक्री का 69 प्रतिशत है।
इसके अलावा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में इसकी औसत मासिक बिक्री 10,000 यूनिट्स, दूसरी तिमाही में 13,500 यूनिट्स और तीसरी तिमाही में 22,000 यूनिट्स का इजाफा हुआ।
अंबा ने कहा, "SUV सेगमेंट में हमारी बाजार हिस्सेदारी 2021 की तीसरी तिमाही में हुई 11 प्रतिशत बिक्री से बढ़कर 2022 में इस दौरान 22 प्रतिशत हो गई है।"
बिक्री
इन वाहनों ने बढ़ाई बिक्री
अंबा के मुताबिक, इस लक्ष्य तक पहुंचने में एंट्री-लेवल पंच और नेक्सन SUV की सबसे अहम भूमिका रही है।
कंपनी ने पंच की लॉन्चिंग के चार महीनों के भीतर कुल मिलाकर 32,000 यूनिट्स बेची हैं, जबकि नेक्सन अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है।
इसके अलावा हैरियर और सफारी ने भी इसे इस स्थिति तक पहुंचने में मदद की है।
हैरियर और सफारी ने अप्रैल से दिसंबर 2021 के बीच 30,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री की है।
योजना
क्या है आगे की योजना
अपने आगे की बिक्री योजना के लिए टाटा हाल में लॉन्च हुए काजीरंगा एडीशन पर फोकस कर रही है।
अंबा ने कहा, "काजीरंगा जैसे विशेष एडीशन की योजना लगभग एक साल पहले ही बना ली गई थी और नई रणनीति के साथ कंपनी को उम्मीद थी कि टाटा मोटर्स भारत की सबसे बड़ी SUV खिलाड़ी के रूप में उभरेगी।"
जानकारी के लिए बता दें कि काजीरंगा एडीशन में सबसे ज्यादा बिकने वाली कुल चार SUVs को शामिल किया गया है।