गाड़ियों की सुरक्षा के लिए आएगी BNCAP रेटिंग, तैयार किए जा रहे नए नियम- गडकरी
क्या है खबर?
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को बताया कि वाहनों की सुरक्षा को लेकर नए मानदंड पेश किए जाएंगे।
इसके लिए परिवहन मंत्रालय (MoRTH) भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) के तहत कारों की स्टार रेटिंग के टेस्टिंग और उनके सत्यापन के लिए एक योजना पर काम कर रही है।
बता दें कि पिछले महीने ही गडकरी ने भारत में वाहनों के लिए नई स्टार रेटिंग प्रणाली की घोषणा की थी, जो भारत NCAP के नाम से जाना जाएगा।
तैयारी
मूल्यांकन के लिए तैयार की जा रही है स्टार रेटिंग
मंत्री ने कहा कि प्रस्तावित मूल्यांकन में गाड़ियों को 1 से 5 स्टार के बीच रेटिंग दी जाएगी।
उनके मुताबिक, BNCAP कार्यक्रम निर्माताओं को सेफ्टी टेस्टिंग असेस्मेंट प्रोग्राम में खुद से भाग लेने और कार की विभिन्न सुरक्षा मानदंडों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
इसके तहत कार की संरचनात्मक सुरक्षा, वयस्क लोगों की सुरक्षा, बच्चे की सुरक्षा जैसे विभिन्न पहचाने गए मानकों के आधार पर टेस्टिंग की जाएगी।
सुरक्षा मानदंड
शामिल की गई हैं कई सुरक्षा सुविधाएं
गडकरी ने एक सवाल के जवाब में बताया कि पैदल चलने वालों और अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए भी मंत्रालय ने कई पहल की हैं।
वहीं, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नोटिफिकेशन के जरिए 1 जुलाई, 2019 या उसके बाद बने अधिकतम 8 सीटों वाले पैसेंजर वाहनों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं को निर्धारित किया है।
अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं के रूप में ड्राइवर के लिए छह एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, मैनुअल ओवर-राइड आदि भी शामिल हैं।
जानकारी
सालाना 1.5 लाख लोगों की होती है सड़क दुर्घटना में मौत
गडकरी ने कहा कि भारत उन देशों में से एक है जहां सड़क दुर्घटनाओं के कारण सबसे ज्यादा मौतें और गंभीर चोटें आती हैं।
2020 में भारत में 1,58,964 दोपहिया सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 56,873 मौतें हुईं।
वहीं, 2019 में दोपहिया वाहनों से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में 56,136 लोग मारे गए, जबकि दुर्घटनाओं की कुल संख्या 1,67,184 थी।
भारत में हर साल लगभग 4.5 लाख दुर्घटनाएं होती हैं, जिससे लगभग 1.5 लाख लोग मारे जाते हैं।
उपाय
सड़क सुरक्षा के लिए उठाए गए हैं कई कदम
गडकरी ने आगे कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए MoRTH ने कई अलग-अलग कदम उठाए हैं।
इसने दोपहिया निर्माताओं से 125cc से ऊपर पावर के सभी दोपहिया वाहनों को ABS से लैस करने के लिए कहा है, जबकि 125cc या उससे कम पावर के इंजन वाले मॉडल में कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) का फिट होना अनिवार्य है।
दूसरी तरफ सरकार ने यातायात नियमों को तोड़ने पर जुर्माने की राशि में काफी वृद्धि की है।