
ये हैं 2021 में लॉन्च हुई सबसे सुरक्षित कारें, सेफ्टी टेस्ट में मिली है 5-स्टार रेटिंग
क्या है खबर?
एक शानदार और सुरक्षित कार हर किसी की चाहत होती है। इसे ध्यान में रखते हुए कार निर्माताओं ने कार के सेफ्टी फीचर्स की ओर अपना पूरा ध्यान लगा दिया है।
इस साल भारत में कई ऐसी कारें लॉन्च हुई जिनमें न सिर्फ सुरक्षा संबंधी सारे फीचर्स मौजूद थें बल्कि इन्हे ग्लोबल NCAP टेस्ट में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग भी मिली।
तो आइए जानते हैं 2021 में भारत में लॉन्च होने वाली उन कारों को जिन्हे 5-स्टार NCAP रेटिंग मिली है।
कार #1
टाटा पंच
टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए अधिकतम 17 में से 16.45 अंक मिले हैं, जो कि भारत में किसी भी कार द्वारा हासिल किया गया सबसे अधिक स्कोर है।
वहीं, बच्चों की सुरक्षा की बात करें तो इस SUV ने अधिकतम 49 में से 40.89 अंक मिला है, जिससे इस कैटेगरी में इसे चार स्टार स्कोर मिला है।
यात्री सुरक्षा के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, ABS के साथ EBD और पार्किंग सेंसर हैं।
कार #2
महिंद्रा XUV700
महिंद्रा XUV700 को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए अधिकतम 17 में से 16.03 अंक मिले हैं। वहीं, बच्चों की सुरक्षा की बात करें तो इस SUV ने अधिकतम 49 में से 41.66 अंक हासिल किये हैं, जिससे इस कैटेगरी में इसे चार स्टार स्कोर मिला है।
गौरतलब है कि ग्लोबल NCAP द्वारा परीक्षण किए गए मॉडल में डबल एयरबैग, ABS और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज सहित सबसे बुनियादी सुरक्षा विशेषताएं थीं, जिसकी वजह से इसे पांच स्टार मिले हैं।
कार #3
टाटा अल्ट्रोज
अल्ट्रोज ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 17 में से 16.13 अंक हासिल किए हैं और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी के मामले में अल्ट्रोज ने 49 में से 29 अंकों के साथ 3-स्टार हासिल किए।
इस तरह टाटा अल्ट्रोज ग्लोबल NCAP टेस्टिंग के आधार पर हैचबैक सेगमेंट में यह देश की सबसे सुरक्षित कार है।
इसमें सुरक्षा के लिए दो एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, आगे की सीटों के लिए सीट-बेल्ट रिमाइंडर दिया गया है।
कार #4
BMW iX
BMW iX को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में पांच स्टार रेटिंग मिली है।
BMW iX इलेक्ट्रिक SUV को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 91 प्रतिशत रेटिंग मिली हैं। बच्चों की सुरक्षा की बात करें तो इस SUV ने अधिकतम 24 में से 24 अंक हासिल किये हैं और सेफ्टी फीचर्स के लिए इसे 13 में से सात अंक मिले हैं, जिससे इसे 87 प्रतिशत रेटिंग मिली है।
इसका फ्रंट कोलिशन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट सुरक्षित बनाता है।
कार #5
मर्सिडीज-बेंज EQS
मर्सिडीज-बेंज EQS अगले साल जनवरी में भारत में लॉन्च होने वाली है लेकिन यह इस साल की सबसे सुरक्षित कार बनी है।
इसने परफेक्ट पांच की रेटिंग हासिल करते हुए इस साल टेस्ट में शामिल होने वाली सभी कारों से ज्यादा अंक हासिल किए हैं।
मर्सिडीज-बेंज EQS सेडान कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 95 प्रतिशत रेटिंग मिली हैं।
वहीं, बच्चों की सुरक्षा में 91 प्रतिशत के साथ अधिकतम 24 में से 24 अंक हासिल किये हैं