
कारों की खुदरा बिक्री में 6.26 फीसदी का इजाफा, FADA ने जारी किए आंकड़े
क्या है खबर?
पिछले महीने ऑटोमोबाइल बाजार में यात्री वाहन (PV) खुदरा बिक्री ने सालाना 6.26 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने डीलर्स ने 3.5 लाख से अधिक गाड़ियां बेची हैं। पिछले साल इसी महीने में 3.29 लाख कारों की बिक्री दर्ज हुई थी।
फरवरी की तुलना में मार्च में खुदरा बिक्री मासिक आधार पर 15.56 फीसदी की वृद्धि हुई, जो उपभोक्ता मांग में मजबूती का संकेत है।
कारण
बिक्री में इजाफे का क्या रहा कारण?
FADA के अध्यक्ष सी.एस. विग्नेश्वर ने कहा, "PV सेगमेंट को छूट, आगामी मूल्य वृद्धि और त्यौहारी खरीदारी से लाभ हुआ। नए मॉडल लॉन्च और बेहतर वेरिएंट उपलब्धता ने भी विकास में मदद की।"
सकारात्मक बिक्री आंकड़ों के बावजूद FADA ने इस सेगमेंट में इन्वेंट्री चुनौतियों को उजागर किया है।
डीलर स्टॉक का स्तर पिछले साल अगस्त-सितंबर में 70-75 दिनों से सुधरते हुए अभी भी 50-55 दिनों के उच्च स्तर पर बना हुआ है।
शीर्ष-5
बिक्री में ये रही हैं 5-शीर्ष कंपनियां
मारुति सुजुकी ने मार्च में 37.77 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ कार बिक्री में अपना दबदबा बनाते हुए पहले स्थान पर कब्जा जमाया है।
टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा क्रमशः 13.82 और 13.20 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरे और तीसरे पायदान पर पहुंच गई हैं।
चौथे पायदान पर रही हुंडई मोटर कंपनी की हिस्सेदारी मार्च, 2024 की 13.50 फीसदी से गिरकर 12.13 फीसदी पर आ गई। 5वें नंबर की टोयोटा की हिस्सेदारी 5.98 से बढ़ाकर 6.65 फीसदी हो गई।