मारुति सुजुकी ने पिछले महीने बेची 1.84 लाख गाड़ियां, जानिए फायदा हुआ या नुकसान
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी सितंबर में भी बिक्री के मामले में सबसे आगे रही है। इस दौरान उसने करीब 2 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ कुल (घरेलू और निर्यात) 1.84 लाख गाड़ियां बेची हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल कंपनी ने इसी महीने के दौरान 1.81 लाख बिक्री हासिल की थी। इस अवधि में घरेलू बाजार में बिक्री 1.44 लाख रही, जो सितंबर, 2023 में बिकीं 1.5 लाख से सालाना 4 प्रतिशत कम हैं।
छोटी कारों की बिक्री में हुआ इजाफा
पिछले महीने निर्यात 27,728 रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 22,511 था। इसके अलावा सितंबर में मिनी कार सेगमेंट की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। मारुति ऑल्टो और S-प्रेसो जैसी गाड़ियों की बिक्री सितंबर, 2023 की 10,351 के मुकाबले बढ़कर 10,363 हो गई। दूसरी तरफ बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर S और मारुति वैगनआर समेत कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री घटकर 60,480 रह गई। एक साल पहले इसी महीने में इनकी बिक्री 68,551 रही थी।
SUVs की बिक्री में हुआ इतना इजाफा
दूसरे कार निर्माताओं की तरह मारुति के स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) को अच्छी बिक्री मिल रही है। पिछले महीने SUVs को 61,549 खरीदार मिले हैं। यह पिछले साल सितंबर में बिकीं 59,272 गाड़ियों की तुलना में 4 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के SUV पोर्टफोलियो में मारुति ब्रेजा, अर्टिगा, ग्रैंड विटारा और XL6 जैसी गाड़ियां शामिल हैं। इस दौरान ईको वैन को 11,908 ग्राहक मिले, जिसकी बिक्री पिछले साल 11,147 थी, वहीं हल्के कमर्शियल वाहन सुपर कैरी की बिक्री 3,099 रही।