लेक्सस ने बिक्री में पिछले महीने भारतीय बाजार में बनाई बढ़त, सबसे ज्यादा बिका यह मॉडल
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता लेक्सस ने पिछले महीने बिक्री में 10 फीसदी की सालाना बढ़त दर्ज की है। हालांकि, कंपनी ने बेची गई गाड़ियों की संख्या का खुलासा नहीं किया है।
इसके साथ ही बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में बिक्री में 8 फीसदी की वृद्धि हुई है।
इस बिक्री में भारत निर्मित ES मॉडल की सबसे ज्यादा भूमिका रही है, जो कुल बिक्री का 52 फीसदी हिस्सेदारी रखती है।
SUVs
SUVs की बिक्री में हुआ इतना इजाफा
टोयोटा के लग्जरी कार ब्रांड लेक्सस की SUVs बिक्री में भी इस साल अब तक 23 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है, जिसमें RX और NX मॉडल शामिल हैं।
लेक्सस इंडिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष तन्मय भट्टाचार्य ने कहा, "लेक्सस मॉडल्स की पूरी श्रृंखला को मिली मजबूत प्रतिक्रिया इसकी बेजोड़ विलासिता और शिल्प कौशल के लिए लेक्सस की बढ़ती पहचान को दर्शाती है।"
उन्होंने ऑफर्स के साथ त्योहारी सीजन में बिक्री और बढ़ने की उम्मीद जताई है।
बुकिंग
इस लग्जरी MPV की बंद कर दी थी बुकिंग
कंपनी के भारतीय लाइनअप में शामिल LM 350h लग्जरी MPV को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। मांग बढ़ने के कारण कार निर्माता को पिछले महीने अस्थायी तौर पर इसकी बुकिंग बंद करनी पड़ी थी।
लेक्सस LM 350h को इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था, जिसमें 48-इंच की वाइडस्क्रीन TV, 23-स्पीकर सराउंड-साउंड ऑडियो सिस्टम, पिलो-स्टाइल हेडरेस्ट वाली चौड़ी रिक्लाइनर ओटोमन सीट्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
इस अल्ट्रा लग्जरी कार की कीमत 2.1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।