ग्लोबल एक्सपो 2025: इन कॉन्सेप्ट मॉडल्स में दिखी भविष्य के डिजाइन की झलक
क्या है खबर?
भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के प्रमुख आयोजन भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान कई कार निर्माता कंपनियों ने कई शानदार कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किए हैं।
इस कार्यक्रम में पेश की गईं कॉन्सेप्ट कारें विद्युतीकरण, स्थिरता और ऑटोनॉमस तकनीक पर जोर देने के साथ गतिशीलता के भविष्य की एक झलक दिखाती हैं।
इनमें टाटा के अविन्या काॅन्सेप्ट से लेकर विनफास्ट का VF वाइल्ड मॉडल शामिल हैं। आइए जानते हैं ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित होने वाले प्रमुख कॉन्सेप्ट मॉडल कौनसे हैं।
#1
टाटा अविन्या
टाटा मोटर्स ने कैटामरन डिजाइन से प्रेरित और JLR आर्केटेक्चर पर आधारित एक लग्जरी EV है, जिसे विकसित रूप में प्रदर्शित किया गया है। अभी यह उत्पादन के लिए तैयार मॉडल नहीं है।
यह कॉन्सेप्ट मॉडल कंपनी के प्रीमियम EV पोर्टफोलियो का भविष्य है, जिसे विभिन्न प्रकार की बॉडी स्टाइल को समायोजित करने के लिए डिजाइन किया गया है।
एक बार चार्ज करने पर यह 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज और कई ड्राइवट्रेन कॉन्फिगरेशन से लैस है।
#2
टाटा सिएरा
कार निर्माता टाटा ने सिएरा कॉन्सेप्ट का भी खुलासा किया। इसमें कंपनी की आइकॉनिक कार टाटा सिएरा जैसा ही बॉक्सी डिजाइन है, जिसमें कनेक्टेड LED लाइटिंग और फ्लश डोर हैंडल से आधुनिक टच दिया है।
गाड़ी के इंटीरियर का पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ फीचर से लैस केबिन मिलने की उम्मीद है।
इसके टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ आने की संभावना है और शुरुआती कीमत 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
#3
मारुति सुजुकी जिम्नी कॉन्करर
2025 ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने जिम्नी पर आधारित एक अधिक ऑफ-रोड योग्य कॉन्करर कॉन्सेप्ट का खुलासा किया है।
इसकी ऑफ-रोड क्षमता को बढ़ावा देने के लिए कई एक्सेसरीज के साथ फिट किया गया है और इसे डेजर्ट मैट और मैट ब्लैक रंगों के साथ आकर्षक ड्यूल टोन थीम में तैयार किया है।
इसमें सुजुकी अक्षरों वाली क्लासिक ग्रिल, सर्कुलर LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ हैलोजन इंडिकेटर और फॉग लाइट्स, बुल बार और ऑल टेरेन टायर से लैस है।
#4
हुंडई E4W
कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी ने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के साथ माइक्रो फोर-व्हीलर का कॉन्सेप्ट मॉडल प्रदर्शित किया है। इसे TVS मोटर के साथ विकसित किया है।
हुंडई की योजना डिजाइन, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी की पेशकश करने की है, जबकि TVS भारत में इन EV के निर्माण और बिक्री का काम संभालेगी।
इनका लुक शार्प लाइंस के साथ स्मूथ और कोणीय दिखता है और चमकदार-काला फ्रंट डिस्प्ले दिया है। अंदर, सैनिटाइजर डिस्पेंसर, एडजस्टेबल पंखे और छाता होल्डर जैसी सुविधाएं हैं।
#5
स्कोडा विजन 7S
कार निर्माता स्कोडा का विजन 7S कॉन्सेप्ट भी आकर्षण का केंद्र रहा है। इस 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV में मजबूत एक्सटीरियर, टिकाऊ इंटीरियर और 600 किलोमीटर की रेंज वाली 89kWh की बड़ी बैटरी है।
MEB प्लेटफॉर्म पर निर्मित इस गाड़ी को नई 'मॉडर्न सॉलिड' डिजाइन भाषा और एक बिल्कुल नए लोगो के साथ पेश किया है।
गाड़ी के केबिन में 14.6-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, संवर्धित रियलटी (AR) आधारित हेड-अप डिस्प्ले भी दिया गया है।
#6
टोयोटा अर्बन क्रूजर BEV
टोयोटा ने अर्बन क्रूजर BEV कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है, जो भविष्यवादी लुक के साथ स्टाइलिश EV है, जिसे मारुति सुजुकी के साथ विकसित किया गया है।
गाड़ी ड्यूल-स्क्रीन सेटअप, सनरूफ, स्लाइडिंग रियर सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, मल्टीपल एयरबैग, 360-डिग्री-व्यू कैमरा और ADAS के साथ आती है।
यह 49kWh और 61kWh बैटरी विकल्प (FWD/AWD) के साथ उपलब्ध है और 550 किलोमीटर की रेंज देती है। प्रोडक्शन मॉडल की कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।
#7
विनफास्ट VF वाइल्ड
वियतनाम की कंपनी विनफास्ट ने ऑटो एक्सपो में VF वाइल्ड बोल्ड इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है, जो ऑफ-रोड क्षमता के साथ आता है।
वाहन इलेक्ट्रिक ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) के साथ आता है और इसमें लोड बेड को पीछे की सीट्स को मोड़कर 5 से 8 फीट तक बढ़ाया जा सकता है।
यह पैनोरमिक सनरूफ और डिजिटल आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ORVM) से लैस है। इसमें लगभग 100kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक और ड्यूल-मोटर सेटअप होगा।