सितंबर में कारों की खुदरा बिक्री 19 फीसदी तक गिरी, FADA ने बताया यह कारण
पिछले महीने देश में वाहनों की खुदरा बिक्री में सालाना 9.26 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की ओर से आज (7 अक्टूबर) की गई मासिक सेल्स रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। इसके अनुसार, सबसे बड़ा झटका कार बिक्री को लगा है, जिसमें सालाना आधार पर लगभग 19 फीसदी की गिरावट आई है। सितंबर में गणेश चतुर्थी और ओणम जैसे त्योहार भी मांग बढ़ाने में विफल रहे।
दोपहिया वाहनों की भी घटी बिक्री
FADA के अनुसार, पिछले महीने भारी बारिश और श्राद्ध पक्ष के चलते दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी कमी आई है। इस दौरान बाइक-स्कूटर की बिक्री पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 8.51 फीसदी घट गई। इसी के साथ सितंबर में कमर्शियल वाहनों की बिक्री में सालाना 10.45 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। दूसरी तरफ थ्री-व्हीलर्स और ट्रैक्टर सेगमेंट में क्रमशः 0.66 और 14.69 फीसदी सालाना वृद्धि देखी गई।
डीलर्स के पास बढ़ गया स्टॉक
डीलर्स के संगठन ने कहा कि मांग में गिरावट से डीलर्स के पास करीब 7.9 लाख वाहनों का 80-85 दिनों का स्टॉक (इन्वेंट्री) जमा हो गया है, जिसकी कीमत 79,000 करोड़ रुपये है। FADA का कहना है, "डीलरशिप पर उच्च इन्वेंट्री स्तर के कारण PV सेगमेंट को एक गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। अगर, अक्टूबर में बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ी, तो डीलर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।"