
टोयोटा 2027 तक विकसित करेगी 15 इलेक्ट्रिक कारें, कितना है उत्पादन का लक्ष्य?
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता टोयोटा ने 2027 तक अपने दम पर करीब 15 इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल विकसित करने का लक्ष्य रखा है।
साथ ही उसकी करीब सालाना 10 लाख इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन करने की भी योजना है।
इसके अलावा अमेरिका द्वारा लगाए टैरिफ को देखते हुए कंपनी इन इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन जापान और चीन में करेगी।
इन आगामी गाड़ियों में से कुछ मॉडल लग्जरी सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कारें भी हो सकती हैं।
उत्पादन
कहां किया जाएगा इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन?
निक्केई अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, टोयोटा ने आगामी 15 इलेक्ट्रिक मॉडल्स में से 5 विकसित किए हैं, जिनका निर्माण केवल जापान और चीन में किया जाएगा।
यह कदम अमेरिका, थाईलैंड और अर्जेंटीना में उत्पादन का विस्तार करने से टैरिफ और विदेशी मुद्रा जोखिमों से बचाव करने के लिए उठाया है। इससे डिलीवरी के समय में कटौती करने में भी मदद मिल सकती है।
बिजनेस डेली ने बताया कि 15 EV मॉडल्स में से कुछ लेक्सस लग्जरी ब्रांड के होंगे।
उम्मीद
2026 में उत्पादन काे लेकर क्या है उम्मीद?
रिपोर्ट में बताया है कि टोयोटा को 2026 में लगभग 8 लाख गाड़ियों का उत्पादन करने की उम्मीद है, जो कि इसकी मूल योजना से लगभग 50 फीसदी कम है।
इससे पहले जापानी कंपनी ने कहा था कि उसका इरादा 2026 तक प्रति वर्ष 15 लाख और 2030 तक 35 लाख EV बेचने का लक्ष्य है।
2024 में उसने वैश्विक स्तर पर लगभग 1.4 लाख बेची हैं, जो एक साल पहले की तुलना में लगभग एक तिहाई अधिक है।