ग्लोबल एक्सपो 2025: मारुति सुजुकी E-विटारा से उठा पर्दा, जानिए कितनी देगी रेंज
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने आखिरकार भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार E-विटारा से ग्लोबल एक्सपो 2025 में पर्दा उठा दिया है। इसे भारतीय बाजार में मार्च में लॉन्च किया जाएगा।
मारुति सुजुकी E-विटारा को नए हार्टेक्ट-e प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और यह एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज देगी।
इसका उत्पादन कंपनी के सुजुकी मोटर गुजरात के प्लांट में किया जाएगा और इसे भारत के अलावा अन्य बाजारों में निर्यात किया जाएगा।
एक्सटीरियर
स्पोर्टी लुक में पेश हुई E-विटारा
डायमेंशन की बात करें तो मारुति सुजुकी E-विटारा की लंबाई 4,275mm, चौड़ाई 1,800mm, ऊंचाई 1,635mm और व्हीलबेस 2,700mm है। इसका टर्निंग रेडियस 5.2-मीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है।
इलेक्ट्रिक कार में 3-पीस Y-आकार के DRL के साथ LED हेडलाइट्स, इंटीग्रेटेड फॉग लैंप और मजबूत सिल्वर स्किड प्लेट के साथ एक ब्लैक-आउट बंपर मिलता है।
गाड़ी में 18 से 19-इंच के अलॉय व्हील, कनेक्टेड LED टेललाइट्स, शार्क फिन एंटीना और रूफ स्पॉइलर स्पोर्टी लुक देता है।
इंटीरियर
ऐसा है गाड़ी का इंटीरियर
E-विटारा के केबिन में डैशबोर्ड और एयर वेंट पर चौकोर एलिमेंट्स के साथ ड्यूल-टोन इंटीरियर और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है।
गाड़ी में वायरलेस ऐपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.1-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, हवादार सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस चार्जर जैसी सुविधाएं हैं।
लेटेस्ट कार में एक 360-डिग्री कैमरा और कनेक्टेड कार तकनीक लेवल-2 ADAS, 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
बैटरी
गाड़ी में दिए हैं ये बैटरी विकल्प
मारुति की EV में 49kWh और 61kWh बैटरी विकल्प दिए हैं। इसमें से बड़ी बैटरी 500 किलोमीटर तक की रेंज देती है, जबकि छोटी बैटरी की रेंज का खुलासा नहीं किया है।
यह 4WD सिस्टम के साथ ऑफ-रोड क्षमता से लैस होगी, जिसमें उबड़-खाबड़ रास्तों को पार करने के लिए ट्रेल मोड मिलेगा।
61kWh बैटरी पैक विकल्प की कीमत 17-26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी। यह महिंद्रा BE6, टाटा कर्व EV और हुंडई क्रेटा EV को टक्कर देगी।