टाटा कारों पर मिल रही 1 लाख रुपये से ज्यादा की छूट, जानिए क्या है ऑफर
देश में त्योहारी सीजन के दौरान नया वाहन खरीदना शुभ माना जाता है। यही कारण है कि वाहना निर्माता कंपनियां इसे भुनाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर पेशकर ग्राहकों को लुभा रही हैं। टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों पर छूट की पेशकश की है। इसके तहत आप 2023 और 2024 में बने मॉडल्स पर 31 अक्टूबर तक हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं। इस ऑफर में उपभोक्ता प्रोत्साहन, एक्सचेंज छूट और कॉर्पोरेट लाभ शामिल हैं।
टाटा टियागो पर होगी करीब 1 लाख तक की बचत
टाटा टियागो के 2023 मॉडल के पेट्रोल वेरिएंट पर 90,000 और CNG मॉडल पर 85,000 रुपये तक की छूट है, जबकि 2024 मॉडल पर 15,000 से 50,000 रुपये तक की बचत होगी। इसी प्रकार टिगोर (2023) पर 85,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है। इसके अलावा अल्ट्रोज (2023) के पेट्रोल-डीजल वेरिएंट 70,000 रुपये और CNG मॉडल 55,000 रुपये की बचत होगी। 2024 मॉडल पर छूट 15,000-35,000 रुपये के बीच है, जबकि अल्ट्रोज रेसर पर 50,000 रुपये तक है।
इन गाड़ियों पर मिल रही बंपर छूट
प्री-फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन पेट्रोल वेरिएंट को 95,000 रुपये और डीजल वेरिएंट को 80,000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं, जबकि नए मॉडल के लिए छूट घटकर 20,000-40,000 रुपये के बीच है। इसी प्रकार टाटा पंच के पेट्रोल वेरिएंट पर 18,000 रुपये और CNG वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। सबसे ज्यादा छूट हैरियर और सफारी के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर 1.33 लाख रुपये तक है, जबकि फेसलिफ्ट मॉडल पर 50,000 रुपये तक है।