मारुति सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड ADAS के साथ आई नजर, जानिए और क्या मिलेगा बदलाव
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी के स्विफ्ट के हाइब्रिड मॉडल में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ देखा गया है।
दिल्ली NCR में टेस्टिंग के दौरान नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट के टेस्ट म्यूल में फ्रंट ग्रिल पर एक रडार मॉड्यूल नजर आया है, जो इसमें ADAS सुइट मिलने का संकेत देता है।
इसका डिजाइन लगभग भारत-स्पेक स्विफ्ट के समान है और इसे ब्लैक शेड में देखा गया है हालांकि, हाइब्रिड बैज को हटा दिया गया है।
बदलाव
मौजूदा मॉडल से क्या है इसमें अलग?
आगामी स्विफ्ट हाइब्रिड के लुक में थोड़ा बदलाव करते हुए अधिक ब्लैक एलिमेंट्स के साथ थोड़ा स्पोर्टी फ्रंट और रियर बंपर शामिल है। सामने निचले बंपर पर भी सिल्वर फिनिश है।
इसमें ग्लोबल स्विफ्ट के समान ही अलॉय व्हील डिजाइन मिलता है, जबकि पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक दिए हैं, जो केवल जापानी-स्पेक (JDM) मॉडल में मिलता है।
JDM-स्पेक भारतीय मॉडल की तुलना में ADAS सुइट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और हीटेड सीट्स की सुविधा मिलती है।
पावरट्रेन
ऐसा है स्विफ्ट हाइब्रिड का इंजन
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के हाइब्रिड मॉडल में 1.2-लीटर Z12E पावरट्रेन के साथ CVT गियरबॉक्स दिया है, जिसमें माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक है।
यह हाइब्रिड तकनीक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) मोटर की सहायता से ईंधन की खपत को कम करती है। इससे ईंधन दक्षता में काफी सुधार होता है।
भारत में हाइब्रिड तकनीक के बिना भी एएमटी के साथ 25.75 किमी/लीटर (संयुक्त) तक का दावा करती है। भारतीय बाजार में स्विफ्ट के पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।