
यह है दुनिया की पहली लकड़ी से बनी सुपरकार, जानिए कितनी है रफ्तार
क्या है खबर?
लकड़ी से बनी बैलगाड़ी बग्घी और तांगो से सफर करने का दौर चला गया है। उनकी जगह धातु से बनी गाड़ियों ने ले ली है। लेकिन क्या लकड़ी से भी कार बनाई जा सकती है? तो शायद आपका जवाब ना होगा।
अमेरिका एक व्यक्ति ने संभव कर दिखाया और लकड़ी से कार बनाकर पुराने दौर की याद को ताजा कर दिया।
आइये जानते हैं दुनिया की पहली लकड़ी से बनी सुपरकार कौन-सी है और इसकी खासियत क्या है।
प्रेरणा
कहां से मिली थी बनाने की प्रेरणा?
दुनिया की पहली लकड़ी से बनी सुपरकार स्प्लिंटर है, जिसे अमेरिका के जोए हार्मन ने बनाया था। इसके निर्माण में 90 फीसदी लकड़ी का ही प्रयोग हुआ है।
इस अनोखी सुरपकार को बनाने की प्रेरणा द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान इस्तेमाल में आए हवाई जाहज हैविलैंड मॉसक्विटो से मिली, जो लकड़ी से पिस्टन पर उड़ने वाला सबसे तेज प्लेन था।
इसी को देखते हुए हार्मन ने नॉर्थ कैरोलाइना स्टेट यूनिवर्सिटी में ग्रैजुएट स्कूल प्रोजेक्ट के तहत स्प्लिंटर पर काम शुरू किया।
कारण
इसलिए किया लकड़ी का चुनाव
स्प्लिंटर लकड़ी से बनाने के पीछे हार्मन की सोच थी कि लकड़ी एक ऐसा प्राकृतिक संसाधन है, जिसको दोबारा पैदा किया जा सकता है और खराब होने पर इसका निपटारा भी आसान है।
साथ ही वजन और ताकत का अनुपात निकाला जाए तो यह स्टील और ऐल्युमिनियम से कहीं ज्यादा मजबूत भी होती है।
स्प्लिंटर की लंबाई 174.5-इंच, ऊंचाई 42-इंच, व्हीलबेस 105-इंच और ग्राउंड क्लियरेंस 3.5-इंच है और इसके फ्यूल टैंक में 56-लीटर तक ईंधन आ सकता है।
मुश्किल
लकड़ी के पैनल बनाने में आई परेशानी
इस कार का निर्माण करना इतना आसान भी नहीं था क्योंकि, मजबूत और हल्की चेसिस और बॉडी बनाना काफी मुश्किल काम था। यही कारण है कि इसे तैयार करने में 5 साल का लंबा समय लगा।
इस कार के कलपुर्जों को बनाने में ज्यादातर लकड़ी का ही इस्तेमाल किया है। कार के पहियों को बनाने में 275 अलग-अलग लकड़ी के पुर्जों का इस्तेमाल हुआ है।
इसके अलावा इंटीरियर में सीट, डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील लकड़ी के बने हैं।
पावरट्रेन
दमदार है इस सुपरकार का इंजन
स्प्लिंटर में 7.0-लीटर, स्मॉल-ब्लॉक V8 इंजन लगा है, जो 700bhp की पावर देता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
यह 0-60 मील/घंटा (0-96 किमी/घंटा) की रफ्तार पकड़ने में 3.6 सेकेंड का समय लेती है। कंपनी का दावा है कि इसकी अधिकतम गति 200 मील/घंटा (करीब 321 किमी/घंटा) है।
सस्पेंशन के लिए एयरबैग स्प्रिंग्स और ब्रेकिंग के लिए आगे 6-पिस्टन कैलिपर्स के 2-पीस फ्लोटिंग रोटर्स ब्रेक और पीछे 2-पिस्टन कैलिपर्स का वेंटेड रोटर्स ब्रेक हैं।