जनवरी में कारों की खुदरा बिक्री ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़े, जानिए कितनी गाड़ियां बिकीं
देश में जनवरी में कार बिक्री के आंकड़ों ने पिछले सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए उच्चतम स्तर हासिल किया है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी में 3.93 लाख गाड़ियां बिकी हैं, जो पिछले साल के इसी महीने की 3.47 लाख से सालाना आधार पर 13.30 प्रतिशत अधिक है। साथ ही यह दिसंबर, 2023 की 2.93 लाख की तुलना में मासिक आधार पर 34.21 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है।
दोपहिया वाहन बिक्री में भी हुआ इजाफा
यात्री वाहन सेगमेंट ने नया उच्चतम मासिक बिक्री रिकॉर्ड हासिल करने के साथ पिछले महीने दोपहिया वाहन सेगमेंट में भी अच्छी वृद्धि दर्ज हुई है। जनवरी, 2024 में 14.96 प्रतिशत की सालना वृद्धि के साथ 14.58 लाख बाइक और स्कूटर्स की बिक्री हुई है। इसकी तुलना में पिछले साल जनवरी में 12.68 लाख दोपहिया वाहन बेचे गए थे। मासिक आधार पर बिक्री देखें तो दिसंबर, 2023 में 14.49 लाख दोपहिया वाहन बिके हैं।
बिक्री में बढ़त के पीछे बताया यह कारण
FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने खुदरा बिक्री में वृद्धि के लिए SUV की उच्च मांग, नए मॉडल्स के लॉन्च, बेहतर उपलब्धता, प्रभावी मार्केटिंग, शादी के मौसम आदि को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बताया कि पिछले महीने की बिक्री ने नवंबर, 2023 के सर्वोच्च स्तर को भी पीछे छोड़ दिया है। एसोसिएशन ने दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़त के पीछे अच्छी फसल उत्पादन, अच्छे मानसून और बेहतर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कारण माना है।