
हाइब्रिड तकनीक के साथ आ रही है टोयोटा इनोवा, दिवाली तक होगी लॉन्च
क्या है खबर?
दिग्गज ऑटोमेकर टोयोटा इस समय अपनी इनोवा (Toyota Innova) MPV के हाइब्रिड वेरिएंट पर काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने एक नए इनोवा हाइक्रॉस नाम को ट्रेडमार्क किया है।
कंपनी इन दिनों इस कार की टेस्टिंग में लगी हुई है। भारतीय सड़कों पर इसे कई बार टेस्टिंग करते देखा जा चुका है।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे दिवाली के आस-पास लॉन्च कर सकती है। आइए इस कार के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा होगा कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो इसमें कई अपडेट देखने को मिलेंगे। यह हिलक्स के समान बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस पर आधारित होगी। पीछे की तरफ एक शार्क-फिन एंटीना, बूट-स्पॉइलर और वेंट के साथ नए बम्पर उपलब्ध दिए जा सकते हैं।
बता दें कि इसमें नए अलॉय व्हील्स और नए LED लाइटिंग सेटअप साफ देखे जा सकते थे।
डायमेंशन के हिसाब से यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी बड़ी होगी। वहीं, लुक के मामले में यह पहले से भी ज्यादा आकर्षक दिखेगी।
इंजन
हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ आएगी यह कार
नई इनोवा हाइब्रिड को फ्रंट-व्हील-ड्राइव लेआउट में पेश किए जाने की संभावना है, जिसमें यह पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन विकल्प में आएगी।
पेट्रोल इंजन वही यूनिट हो सकती है जो वर्तमान इनोवा में देखी जाती है, जबकि पेट्रोल हाइब्रिड यूनिट बिल्कुल नई हो सकती है।
वर्तमान में इनोवा 2.4 लीटर का डीजल इंजन और 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन विकल्प में आती है, जो 166bhp की पावर 245Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
फीचर्स
केबिन में दिए जा सकते हैं ये फीचर्स
अपडेटेड फीचर्स के रूप में इसमें मल्टी टेरेन मॉनिटर शामिल किया जा सकता है, जो ड्राइवर को आसान पार्किंग के लिए या असमान इलाकों में नेविगेट करने के लिए बर्ड आई व्यू उपलब्ध कराता है।
इसके अलावा कार में एक हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर के साथ डोर एज लाइटिंग मिलने की उम्मीद है।
आगामी इनोवा में कनेक्टिविटी के लिए 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया जा सकता है। सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग दिए जा सकते हैं।
जानकारी
क्या होगी इसकी कीमत?
मौजूदा टोयोटा इनोवा का पेट्रोल वेरिएंट 17.18 लाख रुपये की कीमत पर आता है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 18.59 लाख रुपये तक जाता है। वहीं, डीजल वेरिएंट की कीमत 18.99 लाख रुपये है। 2023 मॉडल को प्रीमियम कीमत पर आने की उम्मीद है।
योजना
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
टोयोटा भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाने से पहले हाइब्रिड कार उतारने की योजना बना रही है।
कंपनी दुनियाभर में हाइब्रिड कार बनाने के लिए जानी जाती है और इसकी हाइब्रिड कार प्रियस को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काफी पसंद किया जाता है।
वर्तमान में कंपनी की पोर्टफोलियो कई हाइब्रिड गाड़ियां मौजूद हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश भारत की सब-कॉम्पैक्ट कैटेगरी से बड़ी हैं। हालांकि, टोयोटा जल्द ही एक नई हाइब्रिड SUV भारत में लानें वाली है।