
2022 से ओला शुरू करेगी इलेक्ट्रिक बाइक और सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्माण
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप ओला इलेक्ट्रिक हाल ही में लॉन्च हुए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की सफलता के बाद नए सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी में है।
कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने पुष्टि की है कि ओला अगले साल से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बनाना शुरू कर देगी।
अपने पहले के एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा था कि कंपनी ई-बाइक के साथ ही ई-कार बनाने की योजना भी बना रही है।
जानकारी
कंपनी के CEO ने कही ये बात
CEO भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर एक पोस्ट को रीट्वीट करते हुए इलेक्ट्रिक बाइक और सस्ते ई-स्कूटर के टाइमलाइन की जानकारी दी। उन्होंने इनके उत्पादन के बारे में पोस्ट किया कि कंपनी अगले साल इलेक्ट्रिक वाहनों के इन मॉडलों पर काम शुरू करेगी।
फंडिंग
नए सेगमेंट के लिए ओला जुटा चुकी है फंड
ओला इलेक्ट्रिक ने इसी साल सितंबर महीने में ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और कारों को बनाने के लिए 200 मिलियन डॉलर (लगभग 14 अरब रुपये) भी जुटाए थे।
इस फंड को 'नो पेट्रोल टू-व्हीलर इन इंडिया 2025' इलेक्ट्रिक मिशन के तहत जुटाया गया था, क्योंकि कंपनी का मानना है कि इस दशक के मध्य तक देश की सड़कों पर पेट्रोल से चलने वाले दोपहिया वाहन पूरी तरह से बंद हो जाएंगे।
न्यू लॉन्चिंग
नए एंट्री लेवल स्कूटर पर भी काम कर रही ओला
ओला अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के अधिक किफायती वेरिएंट पर भी काम कर रही है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
नए वेरिएंट S1 का एंट्री लेवल ई-स्कूटर होगा और संभावना है कि S1 का नया एंट्री-लेवल वेरिएंट छोटी बैटरी और कम पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लॉन्च होगा।
आपको बता दें कि वर्तमान में S1 में 2.98kWh का बैटरी पैक मिलता है, जबकि इसके दूसरे मॉडल S1 प्रो में 3.97kWh का बैटरी पैक शामिल किया गया है।
लुक
पहले की तरह ही होगा डिजाइन
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए एंट्री लेवल वेरिएंट का डिजाइन लगभग स्कूटर के मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा।
इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, स्माइली-फेस ट्विन-पॉड हेडलैंप, फ्लैट सीट और पिलियन ग्रैब रेल दिया गया है।
इसके अलावा इसमें ऑल-LED लाइटिंग अरेंजमेंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 12 इंच के अलॉय व्हील्स मौजूद हैं।
वहीं, कीमत कम करने के लिए स्कूटर में बिल्ट-इन स्पीकर और एक वॉयस कमांड फीचर को हटाया जा सकता है।
कीमत
अभी ओला के हैं दो इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल
स्कूटर के नए वेरिएंट की कीमत की जानकारी सामने नही आई है, लेकिन इसके मैजूदा मॉडल की तुलना में कीमत कम होगी।
वर्तमान में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत की बात करें तो इसके S1 ट्रिम की कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) और S1 प्रो की कीमत 1,29,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
साथ ही इसे 10 कलर ऑप्शन के साथ बाजार में पेश किया गया है।
कंपनी ने मौजूदा मॉडल की टेस्ट ड्राइविंग को भी शुरू कर दिया है।