लॉन्च हुआ ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 100 किलोमीटर
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए गुजरात स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) स्टार्टअप ग्रेटा इलेक्ट्रिक ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्लाइड लॉन्च कर दिया है। बता दें कि फास्ट चार्जिंग की मदद से इस स्कूटर को 2.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। वर्तमान में इस स्कूटर की बुकिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही कंपनी इसकी डिलीवरी शुरू करने वाली है। आइए, इस स्कूटर के अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा है स्कूटर का लुक?
ग्रेटा ग्लाइड रिवर्स ड्राइव मोड, 3-स्पीड ड्राइव और स्पोर्ट्स LED डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है। यह बिना चाबी के स्टार्ट किया जा सकता है। इसमें एंटी-थेफ्ट अलार्म, फ्रंट ग्लोव बॉक्स, लाइट डिज़ाइनर कंसोल और फाइंड माई व्हीकल अलार्म, क्वालिटी ब्लैक लेदरेट सीट कवर, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। लाइटिंग की बात करें तो स्कूटर में ऑल LED लाइटिंग सेटअप के साथ हेडलाइट और टेललाइट दी गई है।
चार बैटरी के विकल्प के साथ लॉन्च हुआ है स्कूटर
यह स्कूटर V2, V2+, V3 और V3+ समेत चा वेरिएंट्स में उपलब्ध है। आपको बता दें कि V2 और V2+ 60 किलोमीटर की रेंज प्रदान करते हैं। हालांकि, इसमें क्रमशः 48v-24Ah और 60v-24Ah का बैटरी पैक दिया गया है। वहीं, V3 और V3+ 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान करते हैं। इनमें क्रमशः 48v-30Ah और 60v-30Ah का बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी की मानें तो यह स्कूटर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है।
स्कूटर में दिए गए हैं ये फीचर्स
स्कूटर में मिलने वाला 3.5 इंच चौड़े ट्यूबलेस टायर इसे सड़क पर मजबूत पकड़ प्रदान करते हैं। राइडर्स की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए स्कूटर में EBS, ATA सिस्टम और स्मार्ट शिफ्ट सहित कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक यूनिट दिया गया है। ग्रेटा ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुल साथ रंगो के विकल्प में लॉन्च किया है।
क्या है इस स्कूटर की कीमत?
भारतीय बाजार में ग्रेटा ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 80,000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं, कंपनी प्री-बुक किए गए स्कूटरों पर 6000 रुपये और स्पॉट बुक किए गए स्कूटरों पर 2000 रुपये की छूट भी दे रही है। ग्रेटा ने पिछले साल अपने चार मॉडल्स- हार्पर, हार्पर ZX, इवेस्पा और ग्लाइड लॉन्च करने की घोषणा की थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि अन्य तीन स्कूटरों को भी जल्द लॉन्च किया जाएगा।