
डीलरशिप तक पहुंची फॉक्सवैगन वर्टस, 9 जून को होगी लॉन्च
क्या है खबर?
फॉक्सवैगन (Volkswagen) अपनी मिड-साइज सेडान कार वर्टस (Virtus) की लॉन्चिंग 9 जून को करने को तैयार है। कंपनी इसकी कीमत से पर्दा भी तभी उठाएगी, लेकिन कंपनी ने ग्राहकों को दिखाने के लिए इसे डीलरशिप तक पहुंचाना शुरु कर दिया है।
कंपनी इसकी प्री-बुकिंग्स पहले ही शुरु कर चुकी है और अब जल्द ही इसकी टेस्ट ड्राइव भी शुरु कर दी जाएंगी।
कंपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसके लिए #HelloGoosebumps से ट्रेंड भी चला रही है।
तकनीक
विशेष तौर पर भारत के लिये डिजाइन किये प्लेटफॉर्म पर आधारित
नई फॉक्सवैगन वर्टस जर्मन कार निर्माता VW ग्रुप का इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत दूसरा प्रोडक्ट है। पहला मिड-साइज SUV टाइगुन है।
वर्टस विशेष तौर पर भारत के लिये डिजाइन MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह प्लेटफॉर्म स्कोडा स्लाविया में भी इस्तेमाल किया गया है।
वर्टस को भारत में छह अलग-अलग रंगों (राइजिंग ब्लू मैटेलिक, करकुमा येलो, कार्बन स्टील ग्रे, रिफ्लेक्स सिल्वर, कैंडी व्हाइट और वाइल्ड चेरी रेड) में पेश किया जाएगा।
इंजन
दो इंजन विकल्प मिलेंगे
इस नई मिड-साइज सेडान फॉक्सवैगन वर्टस में दो इंजन विकल्प मिलेंगे। पहला, 1.0 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन होगा जो 113 hp की पावर और 178 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जायेगा।
इसके अलावा इस कार में 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन भी होगा जो 148 hp पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकेगा। इस इंजन को 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ पेश किया जायेगा।
फीचर्स
ये फीचर्स बनाते हैं कार को बेहद खास
पांच-सीटर इस सेडान कार की दूसरी लाइन में सभी तीन यात्रियों के लिए एक ऑल-ब्लैक अपहोल्स्ट्री और एडजस्टेबल हेड-रेस्ट दिए जाएंगे। वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स भी होंगी।
फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस ऐप कनेक्ट के साथ ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 10.25 इंच बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पुश-बटन स्टार्ट स्टॉप, वायरलेस चार्जिंग,6 एयरबैग्स, ऑटोमैटिक AC, और कई अन्य फीचर्स दिए जा सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
नई सेडान वर्टस फॉक्सवैगन वेंटो की जगह लेगी। इसी कारण वेंटो के वेरिएंट्स को एक-एक कर बंद किया जा रहा है। फॉक्सवैगन वर्टस शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11 लाख रुपए होने की संभावना है। यह होंडा सिटी, हुंडई वरना, और मारुति सुजुकी सियाज को टक्कर देगी।