भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के प्रमुख ऑटोमोटिव इवेंट भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया है।
इसके बाद उन्होंने भारत मंडपम में लगी ऑटोमोबाइल उत्पादों की लगी प्रदर्शिनियों का अवलोकन किया।
इस मौके पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत की ऑटो इंडस्ट्री पिछले साल में लगभग 12 फीसदी की दर से आगे बढ़ी है। इतनी कई देशों की आबादी नहीं है, जितनी भारत में हर साल गाड़ियां बिक रही हैं।"
स्थान
इलेक्ट्रिक वाहनों की संभावनाओं पर यह बोले मोदी
ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भारत के बढ़त दबदबे को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा, भारत आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। आप कल्पना करें को जब भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा, तब भारत का ऑटो मार्केट कहां होगा।"
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संभावना को लेकर कहा, इस दशक के अंत तक भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या 8 गुना तक बढ़ सकते हैं और सरकार इसको बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन दे रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें प्रधानमंत्री का संबोधन
Speaking at the Bharat Mobility Global Expo 2025. Driven by the aspirations of the people, India's automobile sector is witnessing an unprecedented transformation. @bharat_mobility
— Narendra Modi (@narendramodi) January 17, 2025
https://t.co/w6LYEJy2gX
शिरकत
इन मंत्रियों की भी रही शिरकत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑटोमोटिव इंडस्ट्री, इनोवेशन इंडस्ट्री है, टेक्नोलॉजी ड्रिवन है। इनोवेशन हो, टेक हो, स्किल हो या फिर डिमांड, आने वाला समय ईस्ट का है, एशिया का है, भारत का है।
इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी भी मौजूद रहे।
ग्लोबल एक्सपो में 5,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी भाग ले रहे हैं और 5 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
खासियत
प्रदर्शनी में देखने को मिलेगा क्या खास?
प्रदर्शनी में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर के साथ नई गाड़ियों, कलपुर्जों और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में 100 से अधिक नई पेशकश किए जाने की उम्मीद है।
वाहनों की यह प्रदर्शनी 22 जनवरी तक चलेगी। इसमें एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के वाहनों के उनसे जुड़ी हर चीज देखने को मिलेगी।
इसमें वाहन निर्माताओं के साथ-साथ कलपुर्जा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, टायर और ऊर्जा भंडारण बनाने वालों से लेकर वाहन सॉफ्टवेयर कंपनियों के उत्पाद देखने को मिलेंगे।
शेड्यूल
इस दिन आम लोगों के लिए खुलेगी प्रदर्शनियां
ग्लोबल एक्सपो का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम, द्वारका में यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में किया जा रहा है।
22 जनवरी तक चलने वाले इस आयोजन का पहला दिन मीडिया के लिए रखा गया है, जबकि दूसरा दिन कारोबारियों के लिए होगा।
रविवार (19 जनवरी) से प्रदर्शनियां आम लोग के लिख खुल जाएंगी। इस एक्सपो का विषय- सीमाओं से परे (बियोंड द बाउंड्रीज) रखा गया है।