LOADING...
कुवैत में प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीयों को संबोधित किया, बोले- मिनी हिंदुस्तान नजर आ रहा 
प्रधानमंत्री कुवैत में भारतीय समुदाय के लोगों से मिले (तस्वीर-एक्स/@narendramodi)s

कुवैत में प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीयों को संबोधित किया, बोले- मिनी हिंदुस्तान नजर आ रहा 

लेखन आबिद खान
Dec 21, 2024
07:55 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के दौरे पर हैं। वहां उन्होंने प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "4 दशक से भी ज्यादा समय यानी 43 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है। हिंदुस्तान से यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए।" इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत-कुवैत के संबंधों को लेकर कहा कि दोनों देशों का रिश्ता सभ्यताओं का है, सागर का है और व्यापार-कारोबार का है।

बयान

प्रवासी भारतीयों से बोले प्रधानमंत्री- उपलब्धियों का उत्सव मनाने आया

प्रधानमंत्री ने कहा, "जब से मैंने यहां कदम रखा है, तब से चारों तरफ अलग ही अपनापन, गर्मजोशी महसूस कर रहा हूं। आप सब भारत के अलग-अलग राज्यों से आए हैं, लेकिन आपको देख कर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने मिनी हिंदुस्तान उमड़ आया है।" प्रधानमंत्री ने कहा, "आपने कुवैत में भारत के टैलेंट, टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशन का एक अद्भुत संगम प्रस्तुत किया है। मैं केवल आपसे मिलने नहीं, बल्कि आपकी उपलब्धियों का उत्सव मनाने आया हूं।"

संबंध

भारत-कुवैत संबंधों पर प्रधानमंत्री ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री ने कहा, "कुवैत के मोती भारत के लिए किसी हीरे से कम नहीं रहे हैं। आज भारत की ज्वेलरी की पूरी दुनिया में धूम है तो उसमें कुवैत के मोतियों का योगदान है। अतीत में कल्चर और कॉमर्स ने जो रिश्ता बनाया था, वो आज नई सदी में नई बुलंदी की तरफ आगे बढ़ रहा है। आज कुवैत भारत का बहुत अहम ऊर्जा और व्यापार साझेदार है। कुवैत की कंपनियों के लिए भी भारत एक बड़ा निवेश स्थल है।"