
ऑटो एक्सपो 2023: किआ मोटर्स ने शोकेस की अपनी ये बेहतरीन गाड़ियां
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपने अपकमिंग मॉडलों को पेश कर दिया है।
कंपनी ने ऑटो एक्सपो में अपनी नई सेल्टोस, नई सॉनेट, कार्निवल फेसलिफ्ट, इलेक्ट्रिक कार EV6 और कांसेप्ट कार EV9 शोकेस किया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो EV9 के प्रोडक्शन वेरिएंट को अगले साल उतारा जाएगा। हालांकि, अन्य सभी मॉडलों को कंपनी इसी साल एक के बाद एक लॉन्च किया जायेगा।
आइये इनके फीचर्स के बारे में जानते हैं।
#1
किआ सॉनेट
किआ सॉनेट में तराशा हुआ बोनट, ब्लैक-आउट टाइगर-नोज ग्रिल, आई-ब्रो-जैसे DRLs के साथ LED हेडलाइट्स, सिल्वर रूफ रेल्स और 16-इंच के अलॉय व्हील उपलब्ध हैं।
इसमें 5-सीटों वाला केबिन में वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल और छह एयरबैग दिए गए हैं।
इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (82hp/115Nm), 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (118.3hp/172Nm), और दो ट्यून्स में (98.6hp/240Nm और 113.4hp/250Nm) 1.5-लीटर डीजल इंजन के विकल्प दिए गए हैं।
#2
किआ सेल्टोस
किआ सेल्टोस में लंबा बोनट, क्रोम्ड टाइगर-नोज ग्रिल, DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स, सिल्वर स्किड प्लेट्स, और 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
अंदर की तरफ इसमें पांच सीटों वाला केबिन इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल और छह एयरबैग मिलते हैं।
इस गाड़ी में 1.5-लीटर का इनलाइन-चार डीजल इंजन (113.4hp/250Nm), 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल मोटर (113.4hp/144Nm) या 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट (138hp/242Nm) से शक्ति प्राप्त करता है।
#3
किआ EV6
किआ ने ऑटो एक्सपो में किआ EV6 इलेक्ट्रिक को भी शोकेस किया है। इसमें नए डिजाइन का 'डिजिटल टाइगर फेस', मस्कुलर बोनट,LED हेडलाइट्स, बूमरैंग के आकार काDRL, फ्लश-फिटेड डोर हैंडल और LED टेललैंप्स दिए गए हैं।
इसमें प्रीमियम डैशबोर्ड, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और ADAS तकनीक के साथ 12.3 इंच के दो डिस्प्ले उपलब्ध हैं।
यह सिंगल मोटर (226hp/350Nm) या डुअल मोटर (325hp/605Nm) के विकल्प में उपलब्ध है। इसमें 77.4kWh की बैटरी लगी है।
#4
किआ EV9
किआ ने अपनी किआ EV9 को भी शोकेस किया है। EV9 को बेहद ही आकर्षक लुक मिला है। इसके विंडशील्ड के नीचे सोलर पैनल के साथ मस्कुलर यू-आकार का बोनट भी दिया गया है।
इसे इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा और फुल चार्ज में यह 483 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
इसमें 350kW का चार्जर मिलेगा। इसकी मदद से यह मात्र 30 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है।
#6
किआ KA4 (कार्निवल)
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने भारत में अपनी किआ कार्निवल MPV के 2023 वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है।
कंपनी ने इस कार को 2023 ऑटो एक्सपो में पेश कर दिया है। इस गाड़ी में सभी यात्रियों के लिए कैप्टन सीटें और 540-लीटर का बूट स्पेस दिया जा सकता है। इसमें 3.5 लीटर का V6 इंजन दिया जा सकता है।
इस MPV में डुअल-टोन डैशबोर्ड, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, दो 12.3-इंच स्क्रीन और 12-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम मिलेगा।