वित्त वर्ष 2026-27 में आएगी हीरो-जीरो की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, सामने आई ये जानकारी
क्या है खबर?
भारतीय दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक और अन्य स्व-विकसित प्रोजेक्ट्स के साथ अमेरिकी कंपनी जीरो मोटरसाइकिल के साथ कई मॉडल्स पर भी काम कर रही है।
दाेनों की साझेदारी में आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स को वित्त वर्ष 2026-27 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
ये इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन 350cc और उससे ऊपर की क्षमता वाली ICE बाइक्स के समान होंगी। कंपनी की विदा रेंज के तहत 6 इलेक्ट्रिक बाइक उतारने की योजना है।
योजना
इलेक्ट्रिक बाइक्स को लेकर क्या है हीरो की योजना?
ऑटोकार प्रोफेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, 2026-27 में जीरो के साथ हीरो 500-600cc मॉडल के बराबर 2 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स पेश करने पर काम कर रही है।
सूत्रों ने कहा कि कंपनी इन बाइक्स का 300 से 500 की मात्रा में मासिक उत्पादन करने पर विचार कर रही है।
हीरो वर्ल्ड इवेंट में कंपनी के CEO निरंजन गुप्ता ने कहा था कि कंपनी 2026 में कुछ हाई-एंड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल काॅन्सेप्ट का प्रदर्शन कर सकती है।
देरी
इलेक्ट्रिक बाइक्स की राह में यह समस्या बनी रोड़ा
भारत में इलेक्ट्रिक बाइक्स को अभी ज्यादा तव्वजो नहीं मिलने के कारण हीरो भी इस सेगमेंट में उतरने के लिए जल्दबाजी नहीं दिखा रही है।
रिवोल्ट और अल्ट्रावॉयलेट बाइक जैसे स्टार्टअप इलेक्ट्रिक बाइक पेश करती हैं, लेकिन इनकी संख्या सीमित है।
ओला इलेक्ट्रिक भी 4 इलेक्ट्रिक बाइक्स को 2026 की पहली छमाही में लॉन्च करेगी। इस क्षेत्र में उतरने में बड़ी समस्या बैटरी तकनीक की है, जो मोटरसाइकिल से अपेक्षित रेंज की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम नहीं है।