SUV में ताजगी लाने के लिए निर्माता कर रहे स्टाइल में बदलाव, अब चला नया ट्रेंड
पिछले कुछ सालों से स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (SUVs) बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान देते आ रहे हैं, लेकिन अब इनकी मांग में कमी देखी जा रही है। ऐसे में कार निर्माता SUVs में ताजगी लाने के लिए डिजाइन, आकार और बॉडी स्टाइल में बदलाव करने में जुटी हैं। इनमें कूपे बॉडी स्टाइल इन दिनों ग्राहकों को खूब लुभा रही है। इसी को देखते हुए हाल ही में टाटा मोटर्स ने कर्व और सिट्रॉन ने बेसाल्ट कूपे-स्टाइल SUV लॉन्च की हैं।
ये कंपनियां भी कर रहीं SUV-कूपे लाने की तैयारी
जानकारों की मानें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी XUV700 का SUV-कूपे वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। इसका कूपे-स्टाइल इलेक्ट्रिक वर्जन महिंद्रा XUV.e9 भी अगले साल की शुरुआत में दस्तक देगा। इसके साथ ही फॉक्सवैगन और रेनो के पास भी भारतीय बाजार के लिए अपनी पाइपलाइन में कूपे-SUV हैं। दूसरी तरफ लग्जरी कार निर्माता ऑडी, मर्सिडीज-बेंज, जगुआर लैंड रोवर (JLR) और पोर्शे पहले से ही भारत में लग्जरी कूपे-SUV बेचती हैं।
ज्यादा कीमत और कम स्पेस के बाद भी कर रहे पसंद
ऑटोमोबाइल उद्योग के अधिकारियों का कहना है कि खरीदार अक्सर स्टाइलिश SUV पसंद करते हैं, जो सामान्य बॉक्सी डिजाइन से अलग दिखती हैं। कूपे वर्जन में उन्हें स्मूथ डिजाइन के साथ SUV की मजबूती मिलती है। ऑटोमोबाइल कंसल्टेंसी जाटो डायनेमिक्स के अध्यक्ष रवि भाटिया के अनुसार, SUV-कूपे में कम कार्गो स्पेस और ज्यादा कीमत होने के बावजूद इस सेगमेंट की बढ़ती लोकप्रियता से पता चलता है कि कई खरीदार इस समझौते को करने के लिए भी तैयार हैं।