नई हुंडई i20 या वेन्यू, कौन सी कार खरीदने में है फायदा?
क्या है खबर?
हाल ही में लॉन्च हुई नई हुंडई i20 को काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि, इसकी कीमत और फीचर्स के समान ही भारतीय बाजार में हुंडई की एक अन्य कार वेन्यू भी उपलब्ध है।
नई हुंडई i20 एक प्रीमियम हैचबैक कार है, जबकि वेन्यू एक कॉम्पैक्ट SUV है।
ये दोनों कारें कई फीचर्स और सुविधाओं से लैस है। इस कारण ग्राहक इनके बीच काफी कन्फ्यूज हो रहे हैं।
हमने यहां इनकी पूरी जानकारी दी है ताकि आपको आसानी हो।
केबिन
दोनों के केबिन हैं शानदार
केबिन की बात करें तो वेन्यू में हाई माउंटेड डैशबोर्ड दिया गया है। वहीं i20 के केबिन को स्लीक डिजाइन थीम दी गई है।
i20 में ग्राहकों को एक बड़ा 10.25 इंच का टचस्क्रीन कंसोल मिलता है, जो कि रोटरी डायल की अपेक्षा इस्तेमाल करना ज्यादा आसान है।
इसके साथ ही दोनों ही मॉडल्स एक एयर प्यूरीफायर, सनरूफ, रियर एयर कंडीशनर वेंट्स, मल्टीपल एयरबैग्स सहित अन्य कई फीचर्स से लैस हैं।
फीचर्स
एक समान हैं दोनों कारों की लंबाई
जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई i20 और वेन्यू, दोनों की ही लंबाई 3,995mm है।
अगर इन कारों की डिजाइन की बात करें तो i20 नई डिजाइन के कारण अधिक प्रीमियम लगती है। वहीं वेन्यू को एक स्पोर्टी लुक दिया गया है।
बता दें कि Z आकार की टेल लैंप, 16 इंच के एलॉय व्हील, एक काले रंग की आउट ग्रिल और आकर्षक दिखने वाली बॉडी i20 को अधिक शानदार बनाती है।
जानकारी
i20 में है अधिक स्पेस
नई i20 में वेन्यू की अपेक्षा अधिक जगह दिया गया है। यात्रियों के आराम को देखते हुए इसके केबिन में अधिक स्पेस दिया गया है।
दोनों कारों की लम्बाई बराबर है, लेकिन i20 की अपेक्षा वेन्यू में स्पेस थोड़ा कम है। हालांकि, यात्रियों को इसमें प्रवेश करने में काफी आसानी होती है।
इन दोनों मॉडल्स में पानी की बोतल और चाय या कॉफी के कप रखने के होल्डर्स के साथ-साथ अन्य कई सुविधाएं दी गई हैं।
इंजन
कई इंजन ऑप्शन्स में है उपलब्ध
इन दोनों कारों में समान ही इंजन दिया गया है, लेकिन i20 में इंजन के अधिक ऑप्शन मिलते हैं।
इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन CVT गियरबॉक्स के ऑप्शन में उपलब्ध है।
इसके अलावा ग्राहकों को iMT और DCT ट्रांसमिशन के साथ 1.0 लीटर का टर्बो इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। बता दें कि वेन्यू में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ऑप्शन आता है।
i20 में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी है।
जानकारी
क्या है कीमत?
नई i20 की कीमत 6.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और टॉप मॉडल की कीमत 11.18 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। वहीं वेन्यू की शुरुआती कीमंत 6.75 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 11.65 लाख रुपये है। SUV पसंद करने वालों को वेन्यू खरीदनी चाहिए।