लोगों की पसंद आ रही किआ सोनेट, एक साल में बिक्री का आंकड़ा एक लाख पार
किआ इंडिया ने लॉन्च होने के महज एक साल के भीतर सोनेट की एक लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री का लक्ष्य हासिल कर लिया है। इस सब-कम्पैक्ट SUV को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। इसने इस साल की शुरुआती तीन महीने में ही 25,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की थी। किआ के मुताबिक, सोनेट अब देश में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई है। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
किस वेरिएंट की हुई सबसे ज्यादा बिक्री?
एक लाख बिक्री का आंकड़ा पार करते ही अपने सेगमेंट में किआ सोनेट की हिस्सेदारी 17 फीसदी हो गई है। इसमें विशेष रूप से कुल बिक्री का 64 प्रतिशत हिस्सा टॉप टियर वेरिएंट का है, जबकि 30 प्रतिशत ग्राहकों ने कनेक्टेड वेरिएंट और 26 प्रतिशत ग्राहकों ने iMT वेरिएंट को चुना है। इस तरह सोनेट ने ब्रांड की कुल कार बिक्री में 32 प्रतिशत की बड़ी हिस्सेदारी के साथ अपना योगदान दिया है।
किआ सोनेट में मिलते हैं तीन इंजन ऑप्शन्स
किआ सोनेट में 1.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 117bhp की पावर और 172 Nm का टार्क जनरेट करता है। वहीं, 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 81bhp की पावर और 115Nm का टार्क देता है। इसके अलावा इसका 1.5 लीटर का डीजल इंजन 113bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क देता है। ये इंजन्स डुअल क्लच ऑटोमैटिक, पांच और छह स्पीड मैनुअल और छह स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ आते हैं।
सोनेट में हैं कई शानदार फीचर्स
किआ सोनेट में 10.25 इंच की HD इंफोटेनमेंट स्क्रीन, UVO कनेक्टिविटी ऑप्शन्स, बोस का सात स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, LED लैंप, कूलिंग फंक्शन के साथ वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और एयर प्यूरीफायर लगाया गया है। साथ ही इस कार में यात्रियों की सुरक्षा के लिए किआ सोनट में छह एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट आदि फीचर्स दिए गए हैं।
ये है सोनेट की कीमत
किआ सोनेट के बेस मॉडल की कीमत 6.89 लाख रुपये है। इसका टॉप मॉडल 13.55 लाख रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये कीमतें एक्स शोरुम की हैं। इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट, रेनो किगर और टाटा नेक्सन जैसी कारों से होता है।