Page Loader
यह है भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स हैं शानदार

यह है भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स हैं शानदार

Aug 24, 2020
05:07 pm

क्या है खबर?

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) का चलन बढ़ता जा रहा है इसके लिए नई नीति भी तैयार की गई है। इसी बीच टाटा मोटर्स ने भारत में 1,000 से अधिक नेक्सन इलेक्ट्रिक कार की बिक्री कर ली है। नेक्सन को अभी भारत में लॉन्च हुए लगभग छह महीने ही हुए हैं और यह इतने कम समय में ही भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। आइए इसके फीचर्स के बारे में जानें।

डिजाइन

कार में लगी हैं प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

टाटा नेक्सन अपने फीचर्स के अलावा अपने डिजाइन से भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। लाइट के लिए इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और LED टेल लैंप्स दिए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे जिप्ट्रोन तकनीकी का उपयोग कर डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही इसमें 2,498mm का व्हीलबेस है। इसे कंपनी ने तीन वेरिएंट XM, XZ प्लस और XM प्लस लक्स में पेश किया है।

केबिन

अंदर से भी है काफी आकर्षित

इस इलेक्ट्रिक कार में लेदर सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें पांच सीटें हैं। यह कार एंड्रॉइड ऑटो के साथ-साथ ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही इसमें सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें दो एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है।

फीचर

बैटरी है काफी दमदार

इसमें 30.2kWh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 312 किलोमीटर चल सकती है। कंपनी ने इसमें CCS2 चार्जिंग सिस्टम दिया है। AC चार्जर सिस्टम से यह आठ से नौ घंटे में फुल चार्ज और DC फास्ट चार्जर सिस्टम से यह केवल 60 मिनट में 60-80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। बता दें कि 4.6 सेकेंड में यह 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

कीमत

लागभग 14 लाख रुपये है शुरूआती कीमत

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि इसके तीन वेरिएंट हैं और तीनों की कीमत अलग-अलग है। भारत में इसके शुरूआती मॉडल XM की कीमत 13.99 लाख रुपये है। वहीं इसके दूसरे मॉडल XZ प्लस की कीमत 14.99 लाख रुपये है। इसके अलावा इसके टॉप मॉडल की कीमत XZ प्लस लक्स 15.99 लाख रुपये है। इसके इन सब फीचर्स, डिजाइन और कीमत के कारण ही यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है।