TVS मोटर्स ने होसुर प्लांट से किया एक लाख से अधिक BMW 310cc बाइक्स का उत्पादन
TVS मोटर कंपनी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने BMW मोटरराड की 310cc बाइक्स के एक लाख यूनिट्स का उत्पादन कर चुकी है। कंपनी के CEO केएन राधाकृष्णन ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने हासुर प्लांट से एक लाख से भी ज्यादा BMW के 310cc बाइक्स का उत्पादन कर चुकी है। इस बाइक को भारत में खूब पसंद किया जा रहा है यही वजह है कि कंपनी ने यह रिकॉर्ड दर्ज किया है।
BMW की 310cc के दो बाइक्स उपलब्ध हैं भारतीय बाजार में
भारतीय बाजार में BMW के दो 310cc वाले बाइक्स BMW 310 GS और BMW 310 GR उपलब्ध है। अपने बेहतरीन डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स की वजह से इन दोनों ही बाइक्स को खूब पसंद किया जाता है और भारतीय बाजार में इनका क्रेज भी है।
BMW 310 GS
BMW 310 GS के डिजाइन की बात करें तो इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, लगेज रैक के साथ सिंगल-पीस सीट और है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑल LED लाइटिंग सिस्टम और कास्ट एल्युमीनियम व्हील्स दिए गए हैं। दोपहिया वाहन को ट्रिपल ब्लैक पेंट जॉब में सिल्वर हाइलाइट्स और गोल्डन कलर के फ्रंट फोर्क्स के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने इस बाइक को टूरिंग के लिए बनाया है और कम दाम में यह बेहतरीन विकल्प मौजूद है।
BMW G 310 R
बात करें BMW G 310 R की तो इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सैडल, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और सुनहरे रंग के फ्रंट फोर्क के साथ एक एंट्री-लेवल नेकेड रोडस्टर बाइक के डिजाइन में बनाया गया है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और डिजाइनर कास्ट एल्यूमीनियम के पहिए दिए है। आपको बता दें कि बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 11-लीटर है और इसका वजन लगभग 164 किलोग्राम है।
एक जैसे इंजन है दोनों बाइक्स में
गौरतलब है कि कंपनी ने दोनों ही बाइक्स में एक ही इंजन का प्रयोग किया है। BMW G 310 GS और 310 R में 313cc वाला सिंगल-सिलेंडर इंजन उपलब्ध है जो अधिकतम 34hp की पावर और 28Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स द्वारा नियंत्रित किया जाता है। हालांकि, दोनों गाड़ियों ही बाइक्स अलग-अलग सड़कों पर भी बेहतरीन परफॉरमेंस देती हैं।
क्या है इनकी कीमत?
भारत मे BMW 310 GS की शुरूआती कीमत 3 लाख रुपये और वहीं 310 R की कीमत 2.6 लाख रुपये है। (दोनो कीमतें एक्सशोरूम)