कम कीमत में भी ले सकते हैं सनरूफ का मजा, इन किफायती कारों पर करें विचार
अच्छे मौसम में घूमने का मजा तब ज्यादा आता है, जब आप एक सनरूफ वाली कार में सफर करते हैं। ऐसी कारें दिखने में अच्छी भी लगती हैं और इनमें सफर भी मजेदार हो जाता है। हालांकि, ये कारें साधारण कारों से मंहगी होती हैं। कई कंपनियां 10-12 लाख रुपये वाली कारों में भी यह सुविधा दे रही हैं। अगर आप सनरूफ वाली कार खरीदना चाहते हैं तो इन विकल्पों पर विचार कर सकते हैं।
होंडा की इस कार में मिलती है सनरूफ की सुविधा
होंडा अपनी स्पोर्ट्स कार क्रॉस ओवर WR-VX ट्रिम वेरिएंट में सनरूफ की सुविधा देती है। VX पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9.69 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख रुपए है। पेट्रोल वेरिएंट में 1199cc का इंजन दिया गया है, जो 6000rpm पर 66bhp की पॉवर और 4800rpm पर 110nm का टॉर्क देता है। वहीं डीजल वेरिएंट में लगा 1498cc का इंजन 3600rpm पर 73bhp की पॉवर और 1750rpm पर 200nm का टॉर्क देता है।
महिंद्रा XUV300 में है सनरूफ
महिंद्रा की सब कॉम्पैक्ट SUV XUV100 में भी सनरूफ दी गई है। इसके चार वेरिएंट्स W4, W6, W8 और W8(O) उपलब्ध हैं, लेकिन सनरूफ के लिए आपको W8(O) खरीदना होगा। इसका 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 110bhp की पॉवर और डीजल इंजन 115bhp की पॉवर देता है। यह छह स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और आटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.90 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 12.30 लाख रुपये है।
टाटा नेक्सन XM(S) में भी दी गई यह सुविधा
टाटा नेक्सन का नया मॉडल XM(S) इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस है। इसके पेट्रोल और मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट की कीमत 8.36 लाख रुपये और पेट्रोल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 8.96 लाख रुपये है। डीजल और मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 9.70 लाख रुपये और डीजल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट की कीमत 10.30 लाख रुपए है। इसका 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 120bhp की पॉवर और 1.5 लीटर का डीजल इंजन 110bhp की पॉवर देता है।
फोर्ड ईकोस्पोर्ट में भी है सनरूफ
फोर्ड की सब कॉम्पैक्ट SUV ईकोस्पोर्ट के टाइटेनियम प्लस, थंडर और S ट्रिम में सनरूफ दी गई है। इसके पेट्रोल ट्रिम वेरिएंट में 1496cc का इंजन है, जो 122bhp की पॉवर और 149nm का टॉर्क देता है। डीजल ट्रिम में लगा 1498cc का इंजन 100bhp की पॉवर और 215nm का टॉर्क देता है। टाइटेनियम प्लस के पेट्रोल और मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट की कीमत 10.66 लाख रुपये, पेट्रोल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 11.56 लाख रुपये है।
क्या है अन्य वेरिएंट्स की कीमत?
वहीं टाइटेनियम प्लस के डीजल और मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट की कीमत 11.16 लाख रुपये है। बता दें कि थंडर ट्रिम के पेट्रोल और मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट की कीमत 10.66 लाख रुपये और डीजल और मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट की कीमत 11.16 लाख रुपये है। इसके अलावा S ट्रिम के पेट्रोल और मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट की कीमत 11.21 लाख रुपये और डीजल और मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट की कीमत 11.71 लाख रुपये है।