ओला लेकर आ रही है पांच इलेक्ट्रिक बाइक्स, टीजर इमेज जारी
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के बाद ओला मोटर कंपनी अब इलेक्ट्रिक बाइक्स बना रही है।
शुक्रवार को कंपनी ने अपनी पांच अपकमिंग बाइक्स के कॉन्सेप्ट मॉडल की टीजर इमेज जारी कर दी है।
जानकारी के अनुसार, कंपनी इसी महीने एक इवेंट में इन्हे शोकेस करने वाली है। ये सभी बाइक्स लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी और इसमें पावरफुल बैटरी पैक को भी जोड़ा जायेगा।
आइये इस बारे में जानते हैं।
मॉडल्स
हर सेगमेंट के लिए बाइक तैयार कर रही ओला
कंपनी हर सेगमेंट के लिए बाइक तैयार कर रही है और इस वजह से ओला पांच अलग-अलग डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है।
टीजर इमेज में कंपनी की एक स्पोर्ट्स बाइक, एक एडवेंचर बाइक, एक क्रूजर बाइक और दो स्ट्रीट बाइक्स को देखा जा सकता है।
ओला जल्द ही बाइक्स के प्रोडक्शन वेरिएंट का उत्पादन शुरू करेगी और इन्हे एक के बाद एक करके लॉन्च किया जाएगा।
लॉन्च
कब लॉन्च होंगी ये इलेक्ट्रिक बाइक्स?
बता दें कि वर्तमान में कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी 2026 तक छह नए इलेक्ट्रिक वाहन देश में उतार सकती है। हाल ही में यह जानकारी ओला के CEO भावेश अग्रवाल ने दी थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस साल एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2024 में दो इलेक्ट्रिक बाइक्स, 2025 में दो इलेक्ट्रिक बाइक्स और 2025 में एक नई इलेक्ट्रिक कार उतार सकती है।
तकनीक
ADAS तकनीक से लैस होगी बाइक
HT टेक की एक रिपोर्ट की मानें तो ओलाा अपनी कुछ इलेक्ट्रिक बाइक में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस तकनीक (ADAS) दे सकती है। इसके साथ ही ओला ADAS तकनीक के साथ बाइक लाने वाली पहली कंपनी बन जाएगी।
इन सभी बाइक में तीन राइडिंग मोड्स दिए जायेंगे। इनमें यह फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलेगी। एक बार चार्ज करने पर ये 150 से 200 किलोमीटर तक की दूरी तय करेंगे। इन्हे साधारण चार्जर की मदद से घर पर चार्ज किया जा सकेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
देश में एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच चुकी है ओला
बीते साल ओला इलेक्ट्रिक के S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर ने देश में धमाल मचा दिया है। इसी हफ्ते कंपनी ने अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 एयर भारत में लॉन्च किया है।
इनकी कीमत 85,000 से 1.40 लाख रुपये के बीच है। ओला भारत में अब तक एक लाख रुपये से भी अधिक यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो ओला एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल पर भी काम कर रही है।