
जल्द लॉन्च होगी 200 किमी की स्पीड से चलने वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक, टीजर जारी
क्या है खबर?
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली स्थित स्टार्ट-अप ट्रूव मोटर इस साल के अंत तक भारत में अपनी पहली हाइपर-स्पोर्ट्स सुपरबाइक लॉन्च करेगी। कंपनी ने आगामी इलेक्ट्रिक बाइक का एक टीजर जारी कर यह जानकारी दी है।
बाइक को स्पोर्टी लुक दिया गया है। साथ ही इसमें कई हाई-टेक फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
इसे एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन द्वारा संचालित किया जाएगा। वहीं, यह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी।
डिजाइन
कैसा है बाइक का लुक?
डिजाइन की बात करें तो ट्रूव मोटर की आगामी बाइक को मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक जैसा डिजाइन, उठी हुई विंडस्क्रीन और राइडर-ओनली सैडल के साथ स्पोर्टी लुक दिया गया है।
बाइक में GPS और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) को सपोर्ट करने वाला TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। लाइटिंग के लिए इसमें ऑल LED सेटअप और मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।
पॉवरट्रेन
बाइक के पॉवरट्रेन में बारे में मिली है ये जानकारी
पॉवरट्रेन की बात करें तो आने वाली ट्रूव स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक में रिमूवल बैटरी पैक से जुड़ा 40kW का लिक्विड-कूल्ड AC इंडक्शन मोटर मिलेगा।
यह बाइक मात्र 3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं, यह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है।
बता दें कि बाइक में फास्ट चार्जिंग तकनीक को भी शामिल किया गया है, जिसकी मदद से आप इसे घर पर भी चार्ज कर सकेंगे।
फीचर्स
सुरक्षा के लिए इन फीचर्स को किया गया है शामिल
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ट्रूव हाइपर-स्पोर्ट्स सुपरबाइक में आगे और पीछे दोनों पहियों पर ब्रेम्बो डिस्क ब्रेक के साथ-साथ डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिए जाने की संभवना है। साथ ही सड़कों पर इसे बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसमें 360 डिग्री व्यू कैमरा भी मिलेगा।
बाइक के सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक एब्जॉर्बर दिए जाने की उम्मीद है।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है बाइक
ट्रूव मोटर इस साल के अंत तक भारत में इस इलेक्ट्रिक सुपरबाइक को लॉन्च करेगी और इसकी डिलीवरी 2023 की शुरुआत में शुरू होने की संभावना है। अनुमान लगाया जा रहा कि इसे दो लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जाएगा।
लेटेस्ट लॉन्चिंग
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप ओबेन इलेक्ट्रिक (OBEN Electric) ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक हाई-स्पीड रोर बाइक को लॉन्च कर दिया है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक की खासियत है कि यह सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। कंपनी ने दावा किया है कि बैटरी सेल के अलावा पूरी बाइक को भारत में ही बनाया गया है।
आपको बता दें कि ओबेन रोर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की प्री-बुकिंग 999 रुपये की टोकन मनी के साथ शुरू की जा चुकी है।