ओला ने अपने स्कूटरों के लिए लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म, जानिए इसकी खासियत
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने अपने स्कूटरों के लिए दूसरी जनरेशन का इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। इसे ओला जेन-2 प्लेटफॉर्म नाम दिया गया है। अब कंपनी अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को इसी प्लेटफॉर्म पर बनाएगी।
यह जानकारी ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने ओला S1X लॉन्च इवेंट के दौरान दी है। बता दें कि कंपनी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल पहले से ही ओला S1 एयर में कर रही है।
खासियत
नए प्लेटफॉर्म की क्या है खासियत?
बता दें कि ओला जेन-1 प्लेटफॉर्म की तुलना में जेन-2 प्लेटफॉर्म में कई बदलाव किए गए हैं। इसके वजन को 8 प्रतिशत तक कम किया गया है।
पुराने प्लेटफॉर्म में करीब 10 इलेक्ट्रिक कंट्रोल यूनिट (ECU) का इस्तेमाल किया गया है, जबकि नए प्लेटफॉर्म में केवल 5 ECU हैं। इसमें हल्के पिलर ग्रैब रेल का इस्तेमाल किया गया है।
नए प्लेटफॉर्म की वजह से ओला S1 स्कूटर के दाम भी कम हुए हैं।
परफॉरमेंस
नए प्लेटफॉर्म से बढ़ी है परफॉरमेंस
कंपनी ने अपने ओला जेन-1 प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नए ओला S1 प्रो में भी किया है, जिससे इस स्कूटर की परफॉरमेंस में बढ़ोतरी हुई है।
पहले यह स्कूटर 2.9 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ता था, जो अब कम होकर 2.6 सेकेंड हो गया है।
इसके साथ ही स्कूटर का टॉप स्पीड भी 4 किलोमीटर प्रति घंटे की बढ़ोतरी हुई है और नए S1 प्रो की रेंज 14 किलोमीटर तक बढ़ गई है।
अपकमिंग मॉडल्स
अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए अलग प्लेटफॉर्म बनाएगी कंपनी
ओला ने आज इवेंट में अपनी 4 नई इलेक्ट्रिक बाइक को भी शोकेस किया है। इसमें एक रोडस्टर, एक एडवेंचर, एक सुपरस्पोर्ट्स और एक क्रूजर बाइक शामिल है। ओला बाइक लेटेस्ट फीचर्स से लैस होंगी। कंपनी इस सभी बाइक्स के लिए एक अलग प्लेटफॉर्म बना रही है।
इन सभी बाइक्स में पावरफुल बैटरी पैक जोड़ा जायेगा और सिंगल चार्ज में ये बाइक्स लगभग 200 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होंगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
ओला ने लॉन्च किया है नया S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक ने देश में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1X लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 3 वेरिएंट में उतारा है।
इसमें स्माइली-शेप्ड डुअल-पॉड हेडलाइट, इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, रबराइज्ड मैट के साथ फ्लैट फुटबॉर्ड, सिंगल-पीस ट्यूबलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट टाइप सीट और LED टेललैंप मिलेंगे।
इसमें 6kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है, जिसे 3KWh बैटरी पैक के विकल्प में उतारा गया है। यह स्कूटर अधिकतम 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से रफ्तार भर सकता है।