सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक भारत में भी होगी पेश, त्योहारी सीजन में देगी दस्तक
सिट्रॉन अपनी C3 एयरक्रॉस कॉम्पैक्ट SUV का ऑटोमैटिक वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, आगामी त्योहारी सीजन में इस गाड़ी को पेश किया जा सकता है। मौजूदा भारतीय-स्पेक मॉडल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और कंपनी पिछले दिनों सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस का ऑटोमैटिक वर्जन लाने के संकेत दे चुकी है। हाल ही में C3 एयरक्रॉस का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वर्जन इंडोनेशिया में प्रदर्शित होने के बाद यह तय हो गया है।
मिलेगा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प
इंडोनेशिया में पेश की गई C3 एयरक्रॉस में मौजूदा मॉडल के समान ही 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110ps की पावर और पहले से ज्यादा 205Nm का टॉर्क पैदा करता है। बदलाव के तौर पर गाड़ी में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। संभावना है कि इसके साथ पावरट्रेन 17.5 किमी/लीटर का माइलेज देगा, जो इसके मैनुअल वेरिएंट के 18.5 17.5 किमी/लीटर से कम है। भारत में मौजूद यह गाड़ी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।
7-सीटर मॉडल के रूप में भी हाे सकती है पेश
इंडोनेशियाई बाजार में यह लेटेस्ट कार केवल 7-सीटर के रूप में उतारी गई है, जबकि भारत-स्पेक मॉडल में 5-सीटर वर्जन मिलता है। संभावना है कि बड़ी गाड़ियों की मांग तेज होने के कारण यहां 7-सीटर मॉडल पेश किया जा सकता है। इसके अलावा, गाड़ी के केबिन में मिलने वाली अन्य सुविधाएं मौजूदा के समान ही है। यह जल्द ही करीब 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की जा सकती है।