Page Loader
ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर हब मोटर के साथ आया नजर, जल्द शुरू होगी डिलीवरी 
ओला S1 एयर की डिलीवरी इस महीने शुरू होगी (तस्वीर: ओला इलेक्ट्रिक)

ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर हब मोटर के साथ आया नजर, जल्द शुरू होगी डिलीवरी 

Jul 12, 2023
05:59 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में अपना सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 एयर लॉन्च कर दिया है। इसकी डिलीवरी भी जल्द शुरू होने की संभावना है। इससे पहले कंपनी इसके कुछ फीचर्स का टेस्ट कर रही है, जिसे हाल ही में देखा गया है। नई तस्वीरों में इसका टेस्ट म्यूल रियर में ड्रम ब्रेक और एक हब मोटर के साथ नजर आया है। हब मोटर के कारण यह S1 प्रो 4kWh के समान रेंज नहीं देगा।

खासियत

किफायती बनाने के लिए फीचर्स में नहीं की ज्यादा कटौती 

ओला S1 एयर में अन्य S1 स्कूटर्स जैसी LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स मिलेगी। लागत में कटौती करने के लिए इसके बॉडी पैनल पर कम पेंटवर्क, एक डुअल-टोन लुक, पारंपरिक फ्रंट और रियर सस्पेंशन और हब मोटर दी गई है। हालांकि, टॉप-स्पेक S1 प्रो में मिलने वाले ज्यादातर फीचर्स को इसमें भी शामिल किया है। यह 2kWh बैटरी के साथ 85 किलोमीटर, 3kWh पर 125 किलोमीटर और 4kWh पर 165 किलोमीटर की रेंज देगा। इसकी शुरुआती कीमत 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है।