गोवा में अगले साल जनवरी से सभी पर्यटक वाहन होंगे इलेक्ट्रिक, सरकार खरीदेगी नए वाहन
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि गोवा में किराए पर उपलब्ध कराए जाने वाले सभी नए पर्यटक वाहनों के साथ ही कैब और बाइक्स जनवरी, 2024 से इलेक्ट्रिक वाहन होंगे। यह बात उन्होंने नीति आयोग की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा अगले साल नए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे जाएंगे। इस दौरान उन्होंने राज्य में EV को बढ़ावा देने के लिए बड़े सुधारों का प्रस्ताव भी दिया।
इलेक्ट्रिक वाहन खरीद के मामले में राज्य का चौथा स्थान
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि किसी भी राज्य में खरीदे गए इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में गोवा देश में चौथे स्थान पर है। राज्य में प्रति व्यक्ति वाहन स्वामित्व राष्ट्रीय औसत का 4.5 गुना है और वाहन घनत्व के मामले में 15वें स्थान पर है। राज्य की 15 लाख आबादी की तुलना में हर साल 85 लाख से अधिक पर्यटक यहां आते हैं। इन्हें लाने-ले जाने वाले वाहनों के कारण प्रदूषण भी बढ़ रहा है।