Page Loader
ओला इलेक्ट्रिक बेंगलुरू में 50 स्थानों पर लगाएगी 100 हाइपरचार्जर 
ओला हाइपरचार्जर से 15 मिनट की चार्जिंग में 50 किलोमीटर की रेंज मिलती है (तस्वीर: ट्विटर@PravinK03519453)

ओला इलेक्ट्रिक बेंगलुरू में 50 स्थानों पर लगाएगी 100 हाइपरचार्जर 

Apr 20, 2023
03:53 pm

क्या है खबर?

ओला इलेक्ट्रिक बेंगलुरू शहर में 50 स्थानों पर 100 हाइपरचार्जर स्थापित करेगी। इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता के अनुसार, इसके बाद ग्राहकों को शहर के ज्यादातर इलाकों में 15 मिनट के भीतर एक हाइपरचार्जर स्टेशन मिल जाएगा। ये हाइपरचार्जर कब तक स्थापित होंगे, इसका खुलासा नहीं किया गया है। इससे ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के ग्राहकों की चार्जिंग को लेकर चिंता कम होगी। वर्तमान में हाइपरचार्जर केवल ओला S1 और S1 प्रो के ग्राहकों के लिए उपयोग करने के लिए लगाए गए हैं।

फास्ट चार्जिंग 

15 मिनट के चार्ज में मिलती है 50 किलोमीटर की रेंज 

ओला हाइपरचार्जर DC फास्ट चार्जिंग के साथ 15 मिनट बैटरी को 70 फीसदी तक चार्ज कर देता है। इससे 50 किलोमीटर की रेंज मिलती है। S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजिटल कंसोल पर मूवओएस 3 के माध्यम से हाइपरचार्जर के स्थान का पता लगाया जा सकता है। ओला ऐप के जरिए फोन पर चार्जिंग स्थिति के बारे में रीयल टाइम अपडेट भी मिलता है। कंपनी का S1 एयर हाइपरचार्जर को सपोर्ट नहीं करता है, इसमें केवल AC चार्जिंग की सुविधा है।