ओखी-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर को किया गया अपडेट, जानिए नया क्या मिलेगा
क्या है खबर?
ओकिनावा ऑटोटेक ने अपने ओखी-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेट वर्जन पेश किया है। इसमें नए बैटरी पैक के साथ अगली जनरेशन की मोटर और लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स को जोड़ा गया है।
अब यह बिल्ट-इन नेविगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट, टाइम डिस्प्ले और म्यूजिक नोटिफिकेशन के साथ एक रंगीन डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ आएगा।
इसके अलावा EV मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी प्रदान करता है, जो रीयल-टाइम बैटरी SOC मॉनिटरिंग, रीयल-टाइम स्पीड मॉनिटरिंग और ऑन/ऑफ नोटिफिकेशन की सुविधा देता है।
राइडिंग रेंज
सिंगल चार्ज में यह स्कूटर देता है 160 किलोमीटर की रेंज
नए ओकिनावा ओखी 90 स्कूटर में ऑटो-कट फंक्शन के साथ एक माइक्रो-चार्जर और इलेक्ट्रॉनिक-असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम (E-ABS) के साथ आएगा।
यह E-स्कूटर सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है और 80-90 किमी/घंटे तक की टाॅप स्पीड से दौड़ सकता है।
साथ ही इसमें GPS सेंसिंग, रियल-टाइम पोजिशनिंग, जियो-फेंसिंग और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सुविधा भी मिलती है।
इसके अलावा, सेफ्टी के लिए इसमें कई सेंसर्स का फीचर भी दिया गया है। इसकी कीमत 1.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।